ETV Bharat / state

Hyundai Aura भारत में लॉन्च, डीजल कार में कॉम्पैक्ट बीएस-6 इंजन वाली है पहली गाड़ी! - Compact BS-6 Engine

हुंडई कार कंपनी ने भारत में पहली बार डीजल कार में कॉम्पैक्ट बीएस-6 इंजन वाली कार लॉन्च की है. इस कार का टॉप मॉडल 8.5 लाख है. हुंडई की नई कार ऑरा 6 रंगों में लॉन्च की गई है. इस फैमिली कार है में सुरक्षा मानकों का भी पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है.

Hyundai Aura Launch in india
Hyundai Aura
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 10:15 PM IST

नई दिल्ली: हुंडई की नई कार ऑरा मार्केट में लॉन्च हो चुकी है. दिल्ली के एरो सिटी में इस कार को लॉन्च किया गया है. ये कार कई आधुनिक तकनीक स्टाइलिश लुक और सेफ्टी के लिहाज से ग्राहकों को पहले ही पसंद आनी शुरू हो गई है. इस कार की शुरुआती कीमत 5 लाख 80 हजार है. जबकि इसका टॉप मॉडल 8.5 लाख है.

Hyundai ने नई कार लॉन्च की

पहली बार डीजल कार में कॉम्पैक्ट बीएस-6 इंजन
ऑरा कार के खरीदार का इंतजार खत्म हो गया है. हुंडई कंपनी ने नई कार ऑरा को 21 जनवरी को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को पेट्रोल डीजल और सीएनजी तीनों ही मॉडल में लॉन्च किया है. इतना ही नहीं भारत में पहली बार डीजल कार में कॉम्पैक्ट बीएस-6 इंजन दिया गया है.

6 रंगों में लॉन्च की गई कार
5,80,000 की शुरुआती दर के साथ लगभग 8:30 लाख के दाम में मिलने वाली इस कार में कई खूबियां हैं. ये आधुनिक तकनीक से बनी है साथ ही यूथ की पसंद को देखते हुए कंपनी ने इस कार को 6 रंगों में लॉन्च किया है. इस कार में लग्जरी सीट, कंफर्टेबल वायलेंस कंपनी की महान है तो ये एक फैमिली कार है और लॉन्ग ड्राइव के लिए बेहद आरामदायक है. इसे खासतौर पर भारत की सड़कों के मुताबिक बनाया गया है.

हुंडई की फैमली कार
साल 2020 के पहले ही महीने में हुंडई कंपनी ने इस कार को लॉन्च किया है. कार के लांच से पहले ही इस कार की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा थी. जिसका कारण है आधुनिक तकनीक और हुंडई का भरोसा ये एक फैमिली कार है लिहाजा इस कार में सुरक्षा मानकों का भी पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है.

पूरे भारत में एक समान कीमत
मार्केट में एक और लग्जरी कार आने के बाद जाहिर है. इसके खरीदार पहले से ही कार को लेकर काफी एक्साइटेड है. कंपनी ने कार की कीमत पूरे भारत में एक समान रखी है. कार को डीजल पेट्रोल और सीएनजी में लॉन्च करने के बाद साफ है. हर श्रेणी के खरीदार इस कार को खरीदना पसंद करेंगे.

नई दिल्ली: हुंडई की नई कार ऑरा मार्केट में लॉन्च हो चुकी है. दिल्ली के एरो सिटी में इस कार को लॉन्च किया गया है. ये कार कई आधुनिक तकनीक स्टाइलिश लुक और सेफ्टी के लिहाज से ग्राहकों को पहले ही पसंद आनी शुरू हो गई है. इस कार की शुरुआती कीमत 5 लाख 80 हजार है. जबकि इसका टॉप मॉडल 8.5 लाख है.

Hyundai ने नई कार लॉन्च की

पहली बार डीजल कार में कॉम्पैक्ट बीएस-6 इंजन
ऑरा कार के खरीदार का इंतजार खत्म हो गया है. हुंडई कंपनी ने नई कार ऑरा को 21 जनवरी को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को पेट्रोल डीजल और सीएनजी तीनों ही मॉडल में लॉन्च किया है. इतना ही नहीं भारत में पहली बार डीजल कार में कॉम्पैक्ट बीएस-6 इंजन दिया गया है.

6 रंगों में लॉन्च की गई कार
5,80,000 की शुरुआती दर के साथ लगभग 8:30 लाख के दाम में मिलने वाली इस कार में कई खूबियां हैं. ये आधुनिक तकनीक से बनी है साथ ही यूथ की पसंद को देखते हुए कंपनी ने इस कार को 6 रंगों में लॉन्च किया है. इस कार में लग्जरी सीट, कंफर्टेबल वायलेंस कंपनी की महान है तो ये एक फैमिली कार है और लॉन्ग ड्राइव के लिए बेहद आरामदायक है. इसे खासतौर पर भारत की सड़कों के मुताबिक बनाया गया है.

हुंडई की फैमली कार
साल 2020 के पहले ही महीने में हुंडई कंपनी ने इस कार को लॉन्च किया है. कार के लांच से पहले ही इस कार की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा थी. जिसका कारण है आधुनिक तकनीक और हुंडई का भरोसा ये एक फैमिली कार है लिहाजा इस कार में सुरक्षा मानकों का भी पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है.

पूरे भारत में एक समान कीमत
मार्केट में एक और लग्जरी कार आने के बाद जाहिर है. इसके खरीदार पहले से ही कार को लेकर काफी एक्साइटेड है. कंपनी ने कार की कीमत पूरे भारत में एक समान रखी है. कार को डीजल पेट्रोल और सीएनजी में लॉन्च करने के बाद साफ है. हर श्रेणी के खरीदार इस कार को खरीदना पसंद करेंगे.

Intro: हुंडई की नई कार ऑरा मार्केट में लॉन्च हो चुकी है दिल्ली के एरो सिटी में इस कार को लांच किया गया यह कार कई आधुनिक तकनीक स्टाइलिश लुक और सेफ्टी के लिहाज से ग्राहकों को पहले ही पसंद आनी शुरू हो गई है इस कार का शुरुआती कीमत 5 लाख 80 हजार है जबकि इसका टॉप मॉडल 8.5 लाख है कंपनी ने इस कार को पेट्रोल डीजल और सीएनजी तीनों ही मॉडल में लॉन्च किया है इतना ही नहीं भारत में पहली बार डीजल कार में compact BS 6 इंजन दिया गया है

V/o 1 :- Aura कार के खरीदार का इंतजार खत्म हुआ हुंडई कंपनी ने इस कार्य को 21 जनवरी को लॉन्च कर दिया है 580000 के शुरुआती दर के साथ लगभग 8:30 लाख के दाम में मिलने वाली इस कार मैं कहीं खो गया है यह ना सिर्फ आधुनिक तकनीक से बना है बल्कि डीजल इंजन में पहली बार BS6 मॉडल बेड यह गाड़ी लांच हुआ है आधुनिक जमाने में यूज़ की पसंद को देखते हुए कंपनी ने इस कार को 6 रंगों में लॉन्च किया है इस कार के कई खूबियां है लग्जरी सीट कंफर्टेबल वायलेंस कंपनी की महान है तो यह एक फैमिली कार है और लॉन्ग ड्राइव के लिए बेहद आरामदायक है इसे खासतौर पर भारत के सड़कों के अनुसार से बनाया गया है

Byte:- विकास जैन assistant Vice Presidents National sales head

V/o 2 :- 2020 साल के पहले ही महीने में हुंडई कंपनी ने इस कार को लॉन्च किया है कार के लांच से पहले हैं इस कार की दीवार मार्केट में काफी ज्यादा थी जिसका कारण है आधुनिक तकनीक और हुंडई का भरोसा यह एक फैमिली कार है लिहाजा इस कार में सुरक्षा मानकों का भी पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है

Byte:- विकास जैन assistant Vice Presidents National sales head

V/o F :- मार्केट में एक और लग्जरी कार आने के बाद जाहिर है इसके खरीदार पहले से ही कार को लेकर काफी एक्साइटेड है कंपनी ने कार की कीमत पूरे भारत में एक समान रखी है कार को डीजल पेट्रोल और सीएनजी में लॉन्च करने के बाद साफ है हर श्रेणी के खरीदार इस कार्य को खरीदना पसंद करेंगेBody:हुंडई ने अपनी नई औरा कार आज लॉन्च किया Conclusion:युवा और फेमिली कार है ये डीजल पेट्रोल और सी एन जी तीनो मॉडल में बाजार में उतारा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.