ETV Bharat / state

हैदराबाद गैंगरेप: अनशन पर बैठी मालीवाल से मिलकर भावुक हुईं बुजुर्ग महिला - स्वाति मालीवाल लाइव

Hyderabad gang rape: third day of Swati Maliwal fast live
स्वाति मालीवाल के अनशन का तीसरा दिन
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 10:06 AM IST

Updated : Dec 5, 2019, 6:18 PM IST

18:14 December 05

महिला हुई भावुक

  • अनशन के तीसरे दिन मुझे ज़रा भी कमज़ोरी महसूस नहीं हो रही क्योंकि मेरी ऊर्जा ये सब महिलाएं ही हैं। ये माता जी आज अनशन स्थल पर मिलने आई और अपना आशीर्वाद दिया। कितनी आवाज़ें दबाएगी ये बहरी सरकार, हर महिला आज एक आवाज़ में इस सिस्टम के खिलाफ आवाज़ उठा रही हैं।
    pic.twitter.com/6HzkfnlYA4

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनशन के तीसरे दिन स्वाति मालीवाल से मिलने एक बुजुर्ग महिला पहुंचीं. महिला स्वाति मालीवाल से बात करते-करते भावुक हो गईं.

16:14 December 05

विजय चौक पर हुआ प्रदर्शन

संसद के बाहर हुआ प्रदर्शन

स्वाति मालीवाल के समर्थक आज विजय चौक पहुंचे और धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठे महिला अनशनकारियों को पुलिस ने जबरदस्ती उठा कर वहां से ले गई.

14:21 December 05

'कब तक मरेंगीं देश की बेटियां'

Hyderabad gang rape: third day of Swati Maliwal fast live
स्वाति मालीवाल से बात करते लोग

स्वाति मालीवाल ने मीडिया से बातचीत में उन्नाव की उस घटना को लेकर दुख और आक्रोश प्रकट किया, जिसमें कोर्ट जा रही बलात्कार पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश हुई. स्वाति मालीवाल ने सवाल किया कि 'कब तक लड़कियां ऐसे ही हमारे देश में मरती रहेंगी. उन्नाव की बेटी को उसके रेपिस्ट ने कोर्ट जाते हुए जिंदा जला दिया, कितना दर्द झेला होगा उसने. क्या उसकी चीखें बहरी सरकार तक नहीं पहुंचती.' स्वाति मालीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि रेपिस्ट को फास्ट ट्रैक के जरिए फांसी की सजा दिलाएं.

14:20 December 05

लोगों का मिल रहा है समर्थन

Hyderabad gang rape: third day of Swati Maliwal fast live
स्वाति मालीवाल के अनशन पर बढ़ रही है लोगों की भीड़

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का अनशन लगातार तीसरे दिन भी जारी है. तीसरे दिन भी सुबह से ही यहां पर लोगों की भीड़ बढ़नी शुरू हुई, जो दोपहर तक हजारों की संख्या में पहुंच चुकी है. खासकर महिलाएं यहां भारी तादाद में मौजूद हैं और सभी अपनी सुरक्षा को लेकर स्वाति मालीवाल की आवाज में आवाज मिला रही हैं.

10:00 December 05

हैदराबाद गैंगरेप: मालीवाल के अनशन का तीसरा दिन

  • आज मेरे आमरण अनशन का तीसरा दिन है। कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पर हमारी समस्याएँ उन बेटियों के दर्द के सामने फीकी हैं जिनको रेप कर ज़िंदा जला दिया या फिर आँखें नोच ली!

    आमरण अनशन जारी रहेगा जब तक रेपिस्ट के ख़िलाफ़ कठोर सिस्टम नही बनाते। सबसे अपील है राजघाट आके हमारा हौसला बढ़ाएँ!

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली: हैदराबाद की घटना के बाद बलात्कारियों के खिलाफ कठोर कानून लाने की मांग उठने लगी है. इसके लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पिछले तीन दिनों से अनशन कर रही है. इसके लिए वो राजघाट स्थित समता स्थल पर अनशन कर रही है. आज अनशन का तीसरा दिन है.

18:14 December 05

महिला हुई भावुक

  • अनशन के तीसरे दिन मुझे ज़रा भी कमज़ोरी महसूस नहीं हो रही क्योंकि मेरी ऊर्जा ये सब महिलाएं ही हैं। ये माता जी आज अनशन स्थल पर मिलने आई और अपना आशीर्वाद दिया। कितनी आवाज़ें दबाएगी ये बहरी सरकार, हर महिला आज एक आवाज़ में इस सिस्टम के खिलाफ आवाज़ उठा रही हैं।
    pic.twitter.com/6HzkfnlYA4

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनशन के तीसरे दिन स्वाति मालीवाल से मिलने एक बुजुर्ग महिला पहुंचीं. महिला स्वाति मालीवाल से बात करते-करते भावुक हो गईं.

16:14 December 05

विजय चौक पर हुआ प्रदर्शन

संसद के बाहर हुआ प्रदर्शन

स्वाति मालीवाल के समर्थक आज विजय चौक पहुंचे और धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठे महिला अनशनकारियों को पुलिस ने जबरदस्ती उठा कर वहां से ले गई.

14:21 December 05

'कब तक मरेंगीं देश की बेटियां'

Hyderabad gang rape: third day of Swati Maliwal fast live
स्वाति मालीवाल से बात करते लोग

स्वाति मालीवाल ने मीडिया से बातचीत में उन्नाव की उस घटना को लेकर दुख और आक्रोश प्रकट किया, जिसमें कोर्ट जा रही बलात्कार पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश हुई. स्वाति मालीवाल ने सवाल किया कि 'कब तक लड़कियां ऐसे ही हमारे देश में मरती रहेंगी. उन्नाव की बेटी को उसके रेपिस्ट ने कोर्ट जाते हुए जिंदा जला दिया, कितना दर्द झेला होगा उसने. क्या उसकी चीखें बहरी सरकार तक नहीं पहुंचती.' स्वाति मालीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि रेपिस्ट को फास्ट ट्रैक के जरिए फांसी की सजा दिलाएं.

14:20 December 05

लोगों का मिल रहा है समर्थन

Hyderabad gang rape: third day of Swati Maliwal fast live
स्वाति मालीवाल के अनशन पर बढ़ रही है लोगों की भीड़

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का अनशन लगातार तीसरे दिन भी जारी है. तीसरे दिन भी सुबह से ही यहां पर लोगों की भीड़ बढ़नी शुरू हुई, जो दोपहर तक हजारों की संख्या में पहुंच चुकी है. खासकर महिलाएं यहां भारी तादाद में मौजूद हैं और सभी अपनी सुरक्षा को लेकर स्वाति मालीवाल की आवाज में आवाज मिला रही हैं.

10:00 December 05

हैदराबाद गैंगरेप: मालीवाल के अनशन का तीसरा दिन

  • आज मेरे आमरण अनशन का तीसरा दिन है। कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पर हमारी समस्याएँ उन बेटियों के दर्द के सामने फीकी हैं जिनको रेप कर ज़िंदा जला दिया या फिर आँखें नोच ली!

    आमरण अनशन जारी रहेगा जब तक रेपिस्ट के ख़िलाफ़ कठोर सिस्टम नही बनाते। सबसे अपील है राजघाट आके हमारा हौसला बढ़ाएँ!

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली: हैदराबाद की घटना के बाद बलात्कारियों के खिलाफ कठोर कानून लाने की मांग उठने लगी है. इसके लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पिछले तीन दिनों से अनशन कर रही है. इसके लिए वो राजघाट स्थित समता स्थल पर अनशन कर रही है. आज अनशन का तीसरा दिन है.

Intro:Body:

हैदराबाद गैंगरेप: स्वाति मालीवाल के अनशन का तीसरा दिन



नई दिल्ली: हैदराबाद की घटना के बाद बलात्कारियों के खिलाफ कठोर कानून लाने की मांग उठने लगी है. इसके लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पिछले तीन दिनों से अनशन कर रही है. इसके लिए वो राजघाट स्थित समता स्थल पर अनशन कर रही है. आज अनशन का तीसरा दिन है.


Conclusion:
Last Updated : Dec 5, 2019, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.