नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मंगलवार को आंशिक बादल छाए रहने के साथ ही तेज हवाएं चल सकती हैं. हालांकि बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 अगस्त को दिल्ली में दिन के वक्त तेज और गर्म हवाएं चलेंगी और बाद में उसम बढ़ेगी. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में छाए रहेंगे बादल, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
वहीं इससे पहले सोमवार को पूरे एनसीआर में उमस भरा मौसम रहा. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. आर्द्रता का स्तर 53 प्रतिशत से 73 प्रतिशत के बीच रहा. IMD ने अगले हफ्ते का मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. सितंबर की शुरुआत में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. 3 सितंबर तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.
बता दें देश भर के ज्यादातर राज्यों से भारी बारिश का दौर अब खत्म हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, देश के पहाड़ी हिस्सों में अब हल्की बारिश और बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के इर्द-गिर्द अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना कम है. अगर बारिश नहीं हुई तो लोगों को सितंबर में फिर से गर्मी का एहसास हो सकता है.
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली-एनसीआर में अगर उम्मीद के अनुरूप बारिश नहीं हुई तो वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है. सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को आनंद विहार की वायु सबसे प्रदूषित दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: अगले कुछ दिनों तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, जाने कैसा रहेगा आज का मौसम