ETV Bharat / state

क्या करें अब ? मेहनत करके फसल उगाई, बारिश ने की बर्बाद - बारिश ने की फसल बर्बाद

गाजियाबाद में लगातार हो रही बारिश का सीधा असर फसलों पर पड़ रहा है. धान की फसलें इससे नष्ट हो रही हैं. जिसके कारण किसान काफी नाराज नजर आ रहे हैं. बारिश अब किसानों के लिए आफत साबित हो रही है. दिल्ली में किसानों को बारिश के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

HUGE LOSS OF FARMERS DUE TO HEAVY RAIN IN DELHI
बारिश ने की फसल बर्बाद
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 6:41 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 7:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कहते हैं कि किसान की मेहनत बंजर जमीन को भी उपजाऊ बना देती है. किसान खेतों में मेहनत करता है तो देश का पेट भरता है. इसीलिए किसान को अन्नदाता भी कहा जाता है. अन्नदाता देश में कड़ी मेहनत करता है. फसल उगाता है लेकिन जब फसल खराब हो जाती है तो अन्नदाता के सामने सबसे बड़ी चुनौती होती है कि फसल उगाने में जो लागत लगी है. अब उसको कैसे वसूला जाए.

गाजियाबाद के कुशल्या गांव में रहने वाले किसान कमल कुमार, नवीन कुमार और संजू कुमार कई दशकों से खेती करते आ रहे हैं. खेती में खासा अनुभव भी है. लेकिन हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश के चलते धान की फसल बर्बाद होने से किसान काफी मायूस है. धान की फसल तैयार हो चुकी है. लेकिन बारिश के चलते कटाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में बारिश से खड़ी फसल बर्बाद हो रही है.

गाजियाबाद में लगातार हो रही बारिश का सीधा असर फसलों पर पड़ रहा है.
किसान कमल कुमार बताते हैं कि खेत धान की फसल से लहरा रहा था. कटाई का समय करीब था. फसल तैयार हुई तो बारिश शुरू हो गई. कई दिनों से बारिश पड़ रही है. जिसके चलते फसल की कटाई नहीं हो पा रही. धान की खड़ी हुई फसल 60 % तक सड़ चुकी है. खेत में पानी भर गया है साथ ही बारिश के साथ चलने वाली तेज हवाओं से फसल खेत में भरे पानी में गिर गई है. फसल के पानी में डूबने से धान सड़ रहा है. धान की फसल पानी में डूबने के बाद धान की नली कमजोर हो जाती है. जिसके चलते धान की फसल कट नहीं पाती है.

यह भी पढ़ें:-बारिश ने किसानों का किया भारी नुकसान, सब्जी और धान की फसल बर्बाद

यह भी पढ़ें:-बारिश और नालों के पानी में डूबे कई एकड़ खेत, किसानों को लाखों का नुकसान

किसान कमल कुमार बताते हैं कि एक बीघे में चार कुंतल धान निकलती है. बारिश से फसल खराब होने के बाद मुश्किल से एक बीघे में एक कुंतल ही धान निकल पाएगा. किसान संजीव कुमार ने बताया धान की फसल को तैयार करने में तकरीबन 100 दिन का समय लगता है. फसल का एक बड़ा हिस्सा खराब हो गया है. तो ऐसे में बड़ी चुनौती यह है कि जो पैसा फसल को तैयार करने में लागत के रूप में लगाया था अब उसको कैसे वसूला जाए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कहते हैं कि किसान की मेहनत बंजर जमीन को भी उपजाऊ बना देती है. किसान खेतों में मेहनत करता है तो देश का पेट भरता है. इसीलिए किसान को अन्नदाता भी कहा जाता है. अन्नदाता देश में कड़ी मेहनत करता है. फसल उगाता है लेकिन जब फसल खराब हो जाती है तो अन्नदाता के सामने सबसे बड़ी चुनौती होती है कि फसल उगाने में जो लागत लगी है. अब उसको कैसे वसूला जाए.

गाजियाबाद के कुशल्या गांव में रहने वाले किसान कमल कुमार, नवीन कुमार और संजू कुमार कई दशकों से खेती करते आ रहे हैं. खेती में खासा अनुभव भी है. लेकिन हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश के चलते धान की फसल बर्बाद होने से किसान काफी मायूस है. धान की फसल तैयार हो चुकी है. लेकिन बारिश के चलते कटाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में बारिश से खड़ी फसल बर्बाद हो रही है.

गाजियाबाद में लगातार हो रही बारिश का सीधा असर फसलों पर पड़ रहा है.
किसान कमल कुमार बताते हैं कि खेत धान की फसल से लहरा रहा था. कटाई का समय करीब था. फसल तैयार हुई तो बारिश शुरू हो गई. कई दिनों से बारिश पड़ रही है. जिसके चलते फसल की कटाई नहीं हो पा रही. धान की खड़ी हुई फसल 60 % तक सड़ चुकी है. खेत में पानी भर गया है साथ ही बारिश के साथ चलने वाली तेज हवाओं से फसल खेत में भरे पानी में गिर गई है. फसल के पानी में डूबने से धान सड़ रहा है. धान की फसल पानी में डूबने के बाद धान की नली कमजोर हो जाती है. जिसके चलते धान की फसल कट नहीं पाती है.

यह भी पढ़ें:-बारिश ने किसानों का किया भारी नुकसान, सब्जी और धान की फसल बर्बाद

यह भी पढ़ें:-बारिश और नालों के पानी में डूबे कई एकड़ खेत, किसानों को लाखों का नुकसान

किसान कमल कुमार बताते हैं कि एक बीघे में चार कुंतल धान निकलती है. बारिश से फसल खराब होने के बाद मुश्किल से एक बीघे में एक कुंतल ही धान निकल पाएगा. किसान संजीव कुमार ने बताया धान की फसल को तैयार करने में तकरीबन 100 दिन का समय लगता है. फसल का एक बड़ा हिस्सा खराब हो गया है. तो ऐसे में बड़ी चुनौती यह है कि जो पैसा फसल को तैयार करने में लागत के रूप में लगाया था अब उसको कैसे वसूला जाए.

Last Updated : Sep 26, 2021, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.