ETV Bharat / state

दिल्ली में कोरोना संकट: गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में हुई सर्वदलीय बैठक - कोरोना वायरस

राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सर्वदलीय बैठक की. बीजेपी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के नेताओं के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने मीटिंग की.

home minister amit shah to be chaired all party meeting over corona crisis in delhi
गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक जारी
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 7:34 AM IST

Updated : Jun 15, 2020, 12:52 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सर्वदलीय बैठक की. बीजेपी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के नेताओं के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने मीटिंग की.

गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में हुई सर्वदलीय बैठक

इससे पहले कल यानी 14 जून को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल अनिल बैजल समेत तमाम अधिकारियों के साथ भी कोरोना को लेकर मीटिंग की थी. इस मीटिंग के बाद राजधानी में कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए कई बड़े फैसले लिए गए थे.

गृह मंत्री के साथ मीटिंग के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि आज की बातचीत बहुत प्रोडक्टिव रही. कई बड़े फैसले किए गए. कोरोना से हम मिलकर लड़ेंगे.

इसी के साथ शाह ने ट्वीट करके भी जानकारी दी थी कि मीटिंग में कई बड़े फैसले किए गए. ट्वीट करते हुए अमित शाह ने कहा, 'दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने तुरंत 500 रेलवे कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है. इन रेलवे कोच से न सिर्फ दिल्ली में 8000 बेड बढ़ेंगे बल्कि यह कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लेस होंगे.'

इसके साथ ही अमित शाह ने बताया कि अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाकर दोगुना कर दिया जाएगा और 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढ़ाकर तीन गुना किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ दिन के बाद कन्टेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी.

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे लिखा, 'दिल्ली के कन्टेनमेंट जोन में कॉन्टेक्ट मैपिंग अच्छे से हो पाए इसके लिए घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा, जिसकी रिपोर्ट 1 सप्ताह में आ जाएगी. साथ ही अच्छे से मॉनिटरिंग हो इसके लिए वहां हर व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया जाएगा.'

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सर्वदलीय बैठक की. बीजेपी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के नेताओं के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने मीटिंग की.

गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में हुई सर्वदलीय बैठक

इससे पहले कल यानी 14 जून को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल अनिल बैजल समेत तमाम अधिकारियों के साथ भी कोरोना को लेकर मीटिंग की थी. इस मीटिंग के बाद राजधानी में कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए कई बड़े फैसले लिए गए थे.

गृह मंत्री के साथ मीटिंग के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि आज की बातचीत बहुत प्रोडक्टिव रही. कई बड़े फैसले किए गए. कोरोना से हम मिलकर लड़ेंगे.

इसी के साथ शाह ने ट्वीट करके भी जानकारी दी थी कि मीटिंग में कई बड़े फैसले किए गए. ट्वीट करते हुए अमित शाह ने कहा, 'दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने तुरंत 500 रेलवे कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है. इन रेलवे कोच से न सिर्फ दिल्ली में 8000 बेड बढ़ेंगे बल्कि यह कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लेस होंगे.'

इसके साथ ही अमित शाह ने बताया कि अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाकर दोगुना कर दिया जाएगा और 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढ़ाकर तीन गुना किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ दिन के बाद कन्टेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी.

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे लिखा, 'दिल्ली के कन्टेनमेंट जोन में कॉन्टेक्ट मैपिंग अच्छे से हो पाए इसके लिए घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा, जिसकी रिपोर्ट 1 सप्ताह में आ जाएगी. साथ ही अच्छे से मॉनिटरिंग हो इसके लिए वहां हर व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया जाएगा.'

Last Updated : Jun 15, 2020, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.