ETV Bharat / state

कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पोस्टर मामले में सुजीत गिरफ्तार, हिंदू सेना ने दी पुलिस मुख्यालय के घेराव की चेतावनी - हिंदू सेना ने गिरफ्तारी पर जताया विरोध

कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बोर्ड रखने के मामले में हिंदू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुजीत यादव को तुगलक रोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हिंदू सेना से सुजीत यादव को नहीं छोड़ने पर पुलिस मुख्यालय का घेराव करने की धमकी दी है.

sujit yadav
sujit yadav
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 1:01 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बोर्ड रखने के मामले में हिंदू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुजीत यादव को तुगलक रोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसे लेकर हिंदू सेना ने विरोध जताया है. उन्होंने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही सुजीत यादव को नहीं छोड़ने पर हिंदू सेना ने पुलिस मुख्यालय का घेराव करने की धमकी दी है. वहीं डीसीपी अमृता गुगलोथ का कहना है कि इस मामले में सुजीत यादव को गिरफ्तार किया गया है.

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की तरफ से कहा गया है कि सुजीत यादव को तुगलक रोड पुलिस द्वारा मंगलवार से पुलिस गिरफ्त में रखा गया है. हिंदू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुजीत यादव को पुलिस ने पूछताछ के लिए तुगलक रोड थाने में मंगलवार को बुलाया था. इसके बाद से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है. उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करने के लिए कुछ पोस्टर और बोर्ड रखे थे. उनकी तरफ से सवाल पूछा गया है कि क्या हिंदुओं को प्रदर्शन का अधिकार नहीं है.

विष्णु गुप्ता ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस द्वारा बीते तीन दिनों से हिंदू सेना के सदस्यों को परेशान किया जा रहा है. उनके घर और दफ्तर पर छापेमारी की जा रही है. हिंदू सेना के लोगों को अपराधी समझा जा रहा है. उन्होंने सुजीत यादव को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने गुरुवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय का घेराव करने का आह्वान किया है. इसके साथ ही उन्होंने इस अवैध गिरफ्तारी के लिए एसएचओ और डीसीपी के खिलाफ कोर्ट जाने की भी बात कही है.

नई दिल्ली जिला डीसीपी अमृता गुगलोथ ने बताया कि इस घटना को लेकर तुगलक रोड थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. छानबीन के दौरान सुजीत यादव का नाम सामने आया था. पूछताछ के बाद सुजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बोर्ड रखने के मामले में हिंदू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुजीत यादव को तुगलक रोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसे लेकर हिंदू सेना ने विरोध जताया है. उन्होंने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही सुजीत यादव को नहीं छोड़ने पर हिंदू सेना ने पुलिस मुख्यालय का घेराव करने की धमकी दी है. वहीं डीसीपी अमृता गुगलोथ का कहना है कि इस मामले में सुजीत यादव को गिरफ्तार किया गया है.

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की तरफ से कहा गया है कि सुजीत यादव को तुगलक रोड पुलिस द्वारा मंगलवार से पुलिस गिरफ्त में रखा गया है. हिंदू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुजीत यादव को पुलिस ने पूछताछ के लिए तुगलक रोड थाने में मंगलवार को बुलाया था. इसके बाद से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है. उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करने के लिए कुछ पोस्टर और बोर्ड रखे थे. उनकी तरफ से सवाल पूछा गया है कि क्या हिंदुओं को प्रदर्शन का अधिकार नहीं है.

विष्णु गुप्ता ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस द्वारा बीते तीन दिनों से हिंदू सेना के सदस्यों को परेशान किया जा रहा है. उनके घर और दफ्तर पर छापेमारी की जा रही है. हिंदू सेना के लोगों को अपराधी समझा जा रहा है. उन्होंने सुजीत यादव को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने गुरुवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय का घेराव करने का आह्वान किया है. इसके साथ ही उन्होंने इस अवैध गिरफ्तारी के लिए एसएचओ और डीसीपी के खिलाफ कोर्ट जाने की भी बात कही है.

नई दिल्ली जिला डीसीपी अमृता गुगलोथ ने बताया कि इस घटना को लेकर तुगलक रोड थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. छानबीन के दौरान सुजीत यादव का नाम सामने आया था. पूछताछ के बाद सुजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.