ETV Bharat / state

Pathan Controversy: नोएडा में हिंदू रक्षा सेना ने शाहरुख और दीपिका के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत - Pathan Controversy

हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाने में लिखित शिकायत दी. इसमें उन्होंने कहा कि शाहरुख खान की मूवी पठान, हिंदू समाज को बदनाम करने और हिंदू समाज पर हमला करने के लिए एक षड्यंत्र है. कहा कि मैंने बीटा 2 थाने में पठान फिल्म के कलाकार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और इसके निर्माता सिद्धार्थ आनंद के खिलाफ शिकायत दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 5:28 PM IST

हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: फिल्म पठान को लेकर देश भर में विवाद जारी है. हिंदू संगठन लगातार फिल्म का विरोध कर रहे हैं. हिंदू रक्षा सेना की तरफ से भी फिल्म का विरोध शुरू हो गया है. ग्रेटर नोएडा में हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फिल्म के कलाकारों और निर्माता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. साथ ही पठान मूवी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की भी मांग की है.

हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाने में लिखित में शिकायत दी. इसमें उन्होंने कहा कि शाहरुख खान की मूवी पठान, हिंदू समाज को बदनाम करने और हिंदू समाज पर हमला करने के लिए एक षड्यंत्र है. उन्होंने कहा कि इससे हिंदुओं की भावनाओं पर आघात हुआ है. आगे कहा कि इस फिल्म के गाने की वजह से करोड़ो हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात हुआ है. देश में गृह युद्ध कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय अरिहंत के तहत यह कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगवा पहन कर अश्लीलता परोसी गई है, उससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं.

ये भी पढ़ें :- LG ने दिया आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश, पार्टी ने विज्ञापन मद में किया है खर्च

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैंने बीटा 2 थाने में पठान फिल्म के कलाकार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और इसके निर्माता सिद्धार्थ आनंद के खिलाफ शिकायत दी है. इस मामले में जल्द से जल्द जांच कर मुकदमा दर्ज करने की शिकायत की गई है.

उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्मों और गानों के जरिए लगातार हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया जाता है, लेकिन अब हिंदू चुप नहीं बैठेंगे. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कराएंगे. कहा कि पठान फिल्म का गाना आने के बाद से ही पूरे देश में इसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं क्योंकि इसमें भगवा का अपमान दिखाया गया है.

गौरतलब है कि शाहरुख खान की मूवी पठान का गाना बेशर्म रंग रिलीज होने के बाद से ही पूरे देश में लगातार विवाद चल रहा है । इस गाने में दीपिका पादुकोण भगवा कपड़ा पहने हुए नजर आती हैं, उसी को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। कई हिंदू संगठन इसके खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं साथ ही भाजपा के कई नेता भी इसको लेकर बयान दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- जेल में सत्येंद्र जैन को नहीं मिलेगा वीआईपी ट्रीटमेंट, छीनी गईं सारी सुविधाएं

हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: फिल्म पठान को लेकर देश भर में विवाद जारी है. हिंदू संगठन लगातार फिल्म का विरोध कर रहे हैं. हिंदू रक्षा सेना की तरफ से भी फिल्म का विरोध शुरू हो गया है. ग्रेटर नोएडा में हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फिल्म के कलाकारों और निर्माता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. साथ ही पठान मूवी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की भी मांग की है.

हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाने में लिखित में शिकायत दी. इसमें उन्होंने कहा कि शाहरुख खान की मूवी पठान, हिंदू समाज को बदनाम करने और हिंदू समाज पर हमला करने के लिए एक षड्यंत्र है. उन्होंने कहा कि इससे हिंदुओं की भावनाओं पर आघात हुआ है. आगे कहा कि इस फिल्म के गाने की वजह से करोड़ो हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात हुआ है. देश में गृह युद्ध कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय अरिहंत के तहत यह कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगवा पहन कर अश्लीलता परोसी गई है, उससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं.

ये भी पढ़ें :- LG ने दिया आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश, पार्टी ने विज्ञापन मद में किया है खर्च

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैंने बीटा 2 थाने में पठान फिल्म के कलाकार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और इसके निर्माता सिद्धार्थ आनंद के खिलाफ शिकायत दी है. इस मामले में जल्द से जल्द जांच कर मुकदमा दर्ज करने की शिकायत की गई है.

उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्मों और गानों के जरिए लगातार हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया जाता है, लेकिन अब हिंदू चुप नहीं बैठेंगे. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कराएंगे. कहा कि पठान फिल्म का गाना आने के बाद से ही पूरे देश में इसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं क्योंकि इसमें भगवा का अपमान दिखाया गया है.

गौरतलब है कि शाहरुख खान की मूवी पठान का गाना बेशर्म रंग रिलीज होने के बाद से ही पूरे देश में लगातार विवाद चल रहा है । इस गाने में दीपिका पादुकोण भगवा कपड़ा पहने हुए नजर आती हैं, उसी को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। कई हिंदू संगठन इसके खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं साथ ही भाजपा के कई नेता भी इसको लेकर बयान दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- जेल में सत्येंद्र जैन को नहीं मिलेगा वीआईपी ट्रीटमेंट, छीनी गईं सारी सुविधाएं

Last Updated : Dec 20, 2022, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.