नई दिल्ली/गाजियाबाद : छठ महापर्व को लेकर गाजियाबाद में तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं. गाजियाबाद का हिंडन छठ घाट प्रमुख छठ घाटों में से एक है. जहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आकर छठ महापर्व मनाते हैं और सूर्य भगवान को अर्घ्य देते हैं, लेकिन घाट के पास खड़ा होना मुश्किल है क्योंकि हिंडन के पानी में से दुर्गंध आ रही है. हिंडन छठ घाट के हालात बेहद खराब है.
यहां के श्रद्धालु का कहना है कि जनप्रतिनिधि चाहते तो जेसीबी चलवा कर हिंडन छठ घाट की सफाई बेहतर ढंग से करवा सकते थे. पानी से दुर्गंध आने के चलते पास खड़ा होना भी मुश्किल है. ऐसे में छठ व्रतियां कैसे चार घंटे तक लगातार खड़ी रहेंगी. इस घाट पर करीब पांच लाख लोग छठ पर्व मनाने के लिए आते हैं. मजबूरी में छठ व्रतियों को गंदे पानी में खड़े होकर अर्ध्य देना पड़ता है. इसको लेकर पूर्वांचल समाज में कहीं ना कहीं नाराजगी है.
गाजियाबाद में बहुत बड़े स्तर पर छठ पर्व का आयोजन होता है. इसमें केवल पूर्वांचल के लोग ही नहीं बल्कि गाजियाबाद के स्थानीय लोग भी छठ महापर्व मनाते हैं. क्योंकि स्थानीय लोगों में भी छठी मैया को लेकर बड़ी आस्था और विश्वास है.
ये भी पढ़ें : छठ घाट पर राजनीति हावी, दिल्ली की दूषित हवा और पानी में श्रद्धालु करेंगे पूजा
नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ मिथलेश ने कहा कि महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त नितिन गौर के निर्देश के क्रम में हिंडन छठ घाट पर तैयारियां की जा रही हैं. साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं को करने के लिए निगम की टीमें घाट पर मुस्तैद है. इरिगेशन विभाग द्वारा इस बार पानी देर से छोड़ा जा रहा है. जिसकी वजह से जलकुंभी लगातार घाट पर आ रही है. जिसे बकायदा साफ कराने का कार्य नगर निगम की टीम द्वारा किया जा रहा है.
छठ पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए व्यवस्था की जा रही है. श्रद्धालुओं के लिए निगम द्वारा पानी के टैंकर शौचालय आदि की व्यवस्था भी घाट पर की जाएगी. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. काम तेजी के साथ चल रहा है उम्मीद है शुक्रवार शाम तक तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी.
ये भी पढ़ें : घर लौटने की चाहत में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़, प्रशासन के इंतजाम नाकाफी