नई दिल्ली: साउथ दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बढ़ी चिंता के बीच एक राहत की खबर है. व्यक्ति के संपर्क में आए सभी हाई रिस्क लोगों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हाई रिस्क कॉन्टेक्ट्स की संख्या 16 थी. जो इस व्यक्ति के साथ काम करते थे.
किया गया था क्वॉरेंटाइन
बता दें कि दक्षिणी दिल्ली में एक पिज्जा कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद हड़कंप मच गया था. बताया जा रहा था कि डिलवरी ब्वॉय ने 72 घरों नें पिज्जा पहुंचाया था. डिलवरी ब्वॉय में संक्रमण की खबर के बाद दक्षिणी दिल्ली के 72 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. साथ ही पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसके साथ काम करने वाले 17 लोगों और डिलीवरी बॉयज को इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन कर दिया गया.
नेगेटिव आई रिपोर्ट
जिनमें डिलिवरी ब्वॉय के संपर्क में आए सभी हाई रिस्क लोगों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हाई रिस्क कॉन्टेक्ट्स की संख्या 16 थी. जो इस व्यक्ति के साथ काम करते थे.