नई दिल्ली: आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन पर भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए लगा हाइट बैरियर टूट गया है. इस कारण अब इस पर भारी वाहन धड़ल्ले से जा रहे हैं. इससे हादसे का खतरा बना हुआ है. ये बैरियर डीएनडी, नोएडा से सराय कालेखां की ओर जाने वाले मार्ग पर आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन के शुरू में और लाजपत नगर की ओर से डीएनडी, नोएडा व सराय कालेखां जाने वाले मार्ग पर आश्रम फ्लाईओवर के शुरू में लगाए गए थे.
फ्लाईओवर के ऊपर से होकर बिजली की हाइटेंशन तार गुजर रही है, जिससे ज्यादा ऊंचाई वाले वाहनों के फ्लाईओवर पर चढ़ने से हादसे का खतरा बना हुआ है. यही हाईटेंशन लाइन फ्लाईओवर के सराय कालेखां की ओर से आश्रम जाने वाले हिस्से के ऊपर से भी गुजरती है.
समझाने पर भी नहीं मान रहे लोगः इसी माह चालू हुए आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन पर अभी भारी वाहनों के प्रवेश को अनुमति नहीं दी गई है. नोएडा डीएनडी की ओर से आश्रम आने के दौरान आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन पर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजरती है. इस कारण अभी फ्लाईओवर पर अभी केवल हल्के वाहनों के प्रवेश की ही अनुमति है. ढाई मीटर से अधिक ऊंचाई वाले वाहनों को जाने की अनुमति नहीं है.
हाईटेंशन लाइन हटाने के बाद ही फ्लाईओवर को बड़े वाहनों के लिए खोला जाएगा, लेकिन ट्रैफिक जाम और रेडलाइट से बचने के लिए भारी वाहन चालक फ्लाईओवर से होकर गुजरने के चक्कर में हाइट बैरियर का भी पालन नहीं कर रहे हैं. भारी वाहनों में फंस कर हाइट बैरियर टूट चुके हैं और अब भरी वाहन धड़ल्ले से फ्लाइओवर से गुजर रहे हैं. फ्लाईओवर पर भारी वाहनों को जाने से रोकने के लिए फ्लाईओवर के शुरू में ही सुरक्षा गार्ड और यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
अभी तक पूरा नहीं हुआ कामः आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन का निर्माण जून 2020 में शुरू हुआ था, जिसे जून 2021 तक पूरा किया जाना था. इसके बाद 28 फरवरी 2023 की समयसीमा तय की गई. छह मार्च को फ्लाईओवर हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया, लेकिन पीडब्ल्यूडी अभी भी हाइटेंशन लाइन को नहीं हटवा सका है.