नई दिल्ली: राजधानी में बारिश अपने साथ राहत और मुसीबत दोनों लाती है. वो तब और बढ़ जाती है जब बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने लगती है. हलांकि दिल्ली में हुई झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज जरूर बदल दिया है. दोपहर से हो रही बारिश ने गर्मी से परेशान लोगों को बहुत राहत दी है और लोग बारिश में भीगकर उसका मजा उठा रहे हैं. हालांकि ज्यादा बारिश से कई जगहों पर जलजमाव की समस्या भी उत्पन्न हो गई है.
'बारिश होते रहने की आशंका'
फिलहाल दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए यह राहत की खबर है कि कई दिन बाद आज दिल्ली में बारिश हुई है. जिससे आम लोगों के साथ-साथ सभी पशु और पक्षियों को भी गर्मी से राहत मिल गई है. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि दिल्ली में धीमी बारिश लगातार होती रहेगी.
बारिश के बादलों के कारण सारे इलाके में अंधेरा छा गया है. थोड़ी सी बारिश के बाद लोगों को होने वाली आम परेशानियां भी शुरू हो सकती हैं. वाटरलॉगिंग और बीमारियों के बढ़ने की आशंका है.
वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने की वजह से वहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को घरों से निकलने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों की मौत की भी खबर सामने आ रही है.