नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहा. दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने से ठंड भी बढ़ गई. शनिवार सुबह जहां बूंदाबांदी हुई, वहीं छुट्टी के दिन रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. देखते ही देखते वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. इस बीच हवा भी तेज थी, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया था.
बारिश के साथ तेज गति से हवा चलने से ठिठुरन बढ़ी
राजधानी दिल्ली में बारिश के साथ तेज गति से हवा भी चल रही है जिससे ठिठुरन बढ़ गई है. सुबह 8 बजे राजधानी दिल्ली का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकारियों का कहना है कि दिन के समय इसमें और गिरावट देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली सरकार के नाइट शेल्टर में सुविधाओं की कमी
मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले 2 घंटे के अंदर दिल्ली के कई इलाकों में जोरदार बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही दिल्ली के सफदरजंग इलाके में पिछले 3 घंटे के दौरान 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि बारिश के साथ ही राजधानी दिल्ली में ठंड में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मौसम में ये बदलाव आने वाले एक-दो दिनों तक रह सकता है. हालांकि बारिश कम ही होने की संभावना है, लेकिन इस बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया है.