नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली के आश्रम फ्लाईओवर बंद होने के बाद नोएडा की सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग रहा है. प्रतिदिन नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर भीषण जाम लग रहा है. जाम लगने के कारण वाहनों की रफ्तार थमी हुई है, सैकड़ों की संख्या में वाहनों की कतारें लगी हैं. नोएडा से दिल्ली जाने वाले बॉर्डर कालिंदी कुंज पर भीषण जाम लगा हुआ है. लोगों को अपने घर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली में आश्रम फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चलने के कारण दिल्ली पुलिस की तरफ से डायवर्जन किया गया है. इसको लेकर दिल्ली से आने वाले वाहन चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज बॉर्डर का इस्तेमाल कर रहे हैं, वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण लंबा जाम देखने को मिल रहा है. यह तस्वीर कालिंदी कुंज बॉर्डर की है. जहां पर कई किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें : कंझावला केस की गवाह निधि को आगरा जीआरपी ने गांजा तस्करी मामले में भेजा था जेल