नई दिल्ली: एम्स ट्रामा सेंटर में करीब शाम 6 बजे आग लग गई. आग लगने की घटना के बाद यहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. दमकल विभाग के कर्मचारी पर पहुचें और काफी मशक्कत के बाद आग पर क़ाबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
आग लगने के दरमियान अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया. हालांकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अभी तक जो घटना सामने आई है, उसके बाद से किसी भी मरीज को परेशानी नहीं हुई है. हम इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि किसी भी तरह की परेशानी ना हो.