नई दिल्ली: ED ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की हिरासत के दौरान पूछताछ के समय उनके वकील को साथ रहने की अनुमति देने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. हाईकोर्ट ED की इस याचिका पर आज सुनवाई करेगा.
गुरुवार को ईडी की ओर से कार्यकारी चीफ जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए इस याचिका पर सुनवाई की मांग की गई. जिसके बाद कोर्ट ने इस याचिका पर 3 जून को सुनवाई करने का आदेश दिया.
दरअसल, 31 मई को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था. जैन को ED की हिरासत में भेजते हुए कोर्ट ने उनकी अर्जी, जिसमें कहा गया था कि पूछताछ के दौरान उनसे सुरक्षित दूरी पर एक वकील को मौजूद रहने की अनुमति दी जाए, जहां से वह आरोपी को देख सके, लेकिन सुन न सके, को अनुमति दी थी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप