नई दिल्लीः किसान आंदोलन का दिल्ली सरकार खुल कर समर्थन कर रही है. इसी बीच आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सिंघु बॉर्डर पर 9 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने के लिए पहुंचे. इस दौरान सत्येंद्र जैन ने दिल्ली सरकार द्वारा दिए जा रहीं सुविधाओं का जायजा लिया. सत्येंद्र जैन ने केंद्र सरकार और कैप्टन अमरिंदर की मिली भगत बताते हुए उन पर निशाना साधा.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार को आड़े हाथों लिया. सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार खाली बैठक का निमंत्रण दे रही है, लेकिन कोई निर्णय नहीं ले रही. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी केंद्र सरकार चार बार बैठक कर चुकी है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. सत्येंद्र जैन ने कहा कि अब बैठक नहीं, समाधान देना चाहिए.
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ आम आदमी पार्टी के कई विधायक भी सिंघु बॉर्डर पहुंचे. इस दौरान आर बादली से विधायक राजेश यादव ने भी केंद्र सरकार और पंजाब सरकार पर मिलीभगत का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकरार को जल्द से जल्द किसानों की समस्या का समाधान निकालना चाहिए.