नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर इस समय तेज ठंड की चपेट में है. तापमान लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. घने कोहरे की वजह से ट्रेन और हवाई यातायात भी प्रभावित हो रहा है. शुक्रवार को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा रहने की उम्मीद है. दोपहर के बाद आंशिक बादल देखने को मिल सकता है. राजधानी दिल्ली में इस समय तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रह सकता है. हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत तक रहेगा. इसके साथ ही दिल्ली में आज 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. दिल्ली एनसीआर के फ़रीदाबाद में इस समय तापमान 7 डिग्री, गाजियाबाद में 6 डिग्री , गुरुग्राम में 7 डिग्री , नोएडा में 7 डिग्री और ग्रेटर नोएडा में 6 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. वहीं 13 से 17 जनवरी तक अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री तक रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री तक रहेगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कड़ाके की ठंड बरकरार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
गुरुवार को दिन भर चटक धूप खिली रही, लेकिन ठिठुरन भरी ठंड से निजात नहीं मिल पाई. धूप निकलने से दिन के तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा, यह भी सामान्य से दो डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 97 से 51 प्रतिशत तक रहा. जाफरपुर सबसे ज्यादा ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दूसरी ओर दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली में आज सुबह औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 355 दर्ज किया
गया है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद में सुबह AQI 276, गुरुग्राम में 234, गाजियाबाद में 313, ग्रेटर नोएडा में 329, नोएडा में 309 बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 30 स्थानों पर AQI 300 से ऊपर और 400 से नीचे बना हुआ है. दिल्ली के अलीपुर में 343, शादीपुर में 346, एनएसआईटी द्वारका में 360, डीटीयू में 302, आईटीओ में 322, सिरी फोर्ट में 371, मंदिर मार्ग में 357, आरके पुरम में 370, पंजाबी बाग में 382, जेएलएन स्टेडियम में 353, नेहरू नगर में 397, द्वारका सेक्टर 8 में 369, पटपड़गंज में 376, डॉ करणी सिंह रेंज में में 373 AQI दर्ज किया गया है.
इसके अलावा अशोक विहार में 342, सोनिया विहार में 334, जहांगीरपुरी में 393, रोहिणी में 376, विवेक विहार में 382, नजफगढ़ में 310, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 373, नरेला में 352, ओखला फेस टू में 375, वजीरपुर में 377, बवाना में 355, श्री अरविंदो मार्ग में 354, पूसा में 378, मुंडका में 381, आनंद विहार में 383, न्यू मोती बाग में 369 बना हुआ है. वहीं दिल्ली के इहबास दिलशाद गार्डन में 266 और लोधी रोड में सबसे कम 125 बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में ठंड की ठिठुरन जारी, अभी और गिरेगा पारा, प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत