ETV Bharat / state

दिल्ली में पटाखा फोड़ने का वीडियो वायरल, हरीश खुराना बोले- बैन का केजरीवाल सरकार ने ही उड़ाया मजाक - Harish Khurana attacks on delhi government

दिल्ली में कुछ लोगों द्वारा पटाखा फोड़ने का वीडियो इन दिनों वायरल (Video of bursting crackers in Delhi goes viral) हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह पटाखा राज कुमार आनंद के दिल्ली सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद फोड़ा जा रहा है. इस पर बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना (BJP spokesperson Harish Khurana) ने दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इससे प्रदूषण नहीं फैलता क्योंकि यह 'आप' सरकार के पटाखे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 1:18 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में पटाखा फोड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा (Video of bursting crackers in Delhi goes viral) है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली सरकार में नए बनाए गए मंत्री राज कुमार आनंद के घर के बाहर का है. हालांकि इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. वीडियो में कुछ लोग ढोल ताशे की थाप के बीच पटाखे जलाकर आतिशबाजी कर रहे हैं. ऐसे में इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर दिल्ली में लगे पटाखों के प्रतिबंध को लेकर विवाद बढ़ गया है. मामले पर बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना (BJP spokesperson Harish Khurana) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पर्यावरण मंत्री गोपाल के ऊपर सवाल उठाया है.

हरीश खुराना ने दिल्ली सरकार से सवाल पूछा है कि पंजाब से पराली जलाए जाने के चलते दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. उसको लेकर दिल्ली सरकार ने अभी तक कोई कदम क्यों नहीं उठाया? आखिर दिल्ली सरकार के फेल होने का नतीजा दिवाली के त्योहार पर लगे पटाखों पर बैन को लेकर दिल्ली के हिंदू क्यों भुगते?

पटाखा फोड़ने पर बीजेपी का दिल्ली सरकार पर हमला

हरीश खुराना ने वीडियो बाइट जारी कर कहा कि आज एक वीडियो सामने आया है जिसमें नए नए दिल्ली सरकार में मंत्री बने राजकुमार आनंद के घर के बाहर जिस तरह से पटाखे छोड़े जा रहे हैं, यह दिल्ली सरकार द्वारा किए गए अपने ही निर्णय पर सवाल खड़ा करता है. कल दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए कहा कि कोई भी अगर दिल्ली के अंदर पटाखे फोड़ते पाया गया, तो उनके ऊपर छह महीने की जेल या फिर जुर्माना किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में पटाखे खरीदने और जलाने पर जुर्माना, छह महीने की हो सकती है कैद भी

हरीश खुराना ने सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री और पर्यावरण मंत्री से सवाल करते हुए कहा कि क्या हिंदुओं के त्योहार पर ही इस तरह से बैन लगाया जाएगा और आज जब दिल्ली सरकार के खुद के मंत्री पटाखे फोड़ रहे थे, तो क्या उन पटाखों से ऑक्सीजन निकल रहा था. हरीश खुराना ने तंज कसते हुए कहा कि इन पटाखों से तब प्रदूषण नहीं हो रहा था, क्योंकि यह तो 'आप' के पटाखे हैं. लगातार पंजाब के अंदर पराली जलाने से जो बड़ी संख्या में प्रदूषण हो रहा है और उससे दिल्ली प्रभावित हो रही है. आप सरकार की नाकामियों का नतीजा दिल्ली में हिंदू क्यों भुगते. सवाल ये है.

नई दिल्लीः दिल्ली में पटाखा फोड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा (Video of bursting crackers in Delhi goes viral) है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली सरकार में नए बनाए गए मंत्री राज कुमार आनंद के घर के बाहर का है. हालांकि इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. वीडियो में कुछ लोग ढोल ताशे की थाप के बीच पटाखे जलाकर आतिशबाजी कर रहे हैं. ऐसे में इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर दिल्ली में लगे पटाखों के प्रतिबंध को लेकर विवाद बढ़ गया है. मामले पर बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना (BJP spokesperson Harish Khurana) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पर्यावरण मंत्री गोपाल के ऊपर सवाल उठाया है.

हरीश खुराना ने दिल्ली सरकार से सवाल पूछा है कि पंजाब से पराली जलाए जाने के चलते दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. उसको लेकर दिल्ली सरकार ने अभी तक कोई कदम क्यों नहीं उठाया? आखिर दिल्ली सरकार के फेल होने का नतीजा दिवाली के त्योहार पर लगे पटाखों पर बैन को लेकर दिल्ली के हिंदू क्यों भुगते?

पटाखा फोड़ने पर बीजेपी का दिल्ली सरकार पर हमला

हरीश खुराना ने वीडियो बाइट जारी कर कहा कि आज एक वीडियो सामने आया है जिसमें नए नए दिल्ली सरकार में मंत्री बने राजकुमार आनंद के घर के बाहर जिस तरह से पटाखे छोड़े जा रहे हैं, यह दिल्ली सरकार द्वारा किए गए अपने ही निर्णय पर सवाल खड़ा करता है. कल दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए कहा कि कोई भी अगर दिल्ली के अंदर पटाखे फोड़ते पाया गया, तो उनके ऊपर छह महीने की जेल या फिर जुर्माना किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में पटाखे खरीदने और जलाने पर जुर्माना, छह महीने की हो सकती है कैद भी

हरीश खुराना ने सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री और पर्यावरण मंत्री से सवाल करते हुए कहा कि क्या हिंदुओं के त्योहार पर ही इस तरह से बैन लगाया जाएगा और आज जब दिल्ली सरकार के खुद के मंत्री पटाखे फोड़ रहे थे, तो क्या उन पटाखों से ऑक्सीजन निकल रहा था. हरीश खुराना ने तंज कसते हुए कहा कि इन पटाखों से तब प्रदूषण नहीं हो रहा था, क्योंकि यह तो 'आप' के पटाखे हैं. लगातार पंजाब के अंदर पराली जलाने से जो बड़ी संख्या में प्रदूषण हो रहा है और उससे दिल्ली प्रभावित हो रही है. आप सरकार की नाकामियों का नतीजा दिल्ली में हिंदू क्यों भुगते. सवाल ये है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.