नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी में चांदनी चौक के प्राचीन मंदिर को लेकर प्रस्ताव पास हो गया है. डीएमसी एक्ट 74 के तहत सदन में प्रस्ताव पास हुआ है. मेयर जय प्रकाश ने हाउस में प्रस्ताव के मद्देनजर अधिकारियों को निर्देश दे दिये हैं. सदन के नेता योगेश वर्मा ने सदन में हनुमान मंदिर की सुरक्षा और स्वीकृति को लेकर प्रस्ताव पेश किया है.
ये भी पढ़ें- CM अरविंद केजरीवाल की घटी सुरक्षा, अब 6 की जगह रहेंगे 2 कमांडो!
सदन नेता के प्रस्ताव का सभी दलों ने किया समर्थन
चांदनी चौक में प्राचीन हनुमान मंदिर की पुनर्स्थापना हो जाने के बाद भी मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब मंदिर की सुरक्षा और स्वीकृति पर सवाल उठने लगे हैं. इसी बीच गुरुवार को नॉर्थ एमसीडी ने मंदिर की सुरक्षा और स्वीकृति को ध्यान में रखते हुए डीएमसी एक्ट 74 के तहत एक विशेष प्रस्ताव पारित करके मंदिर को स्वीकृति प्रदान कर दी है. जिसके बाद मेयर जयप्रकाश ने निगम अधिकारियों को मंदिर के मद्देनजर विशेष निर्देश भी दे दिए हैं. जिससे मंदिर को सुरक्षा मिल सके. आज नॉर्थ एमसीडी के हाउस में नेता सदन योगेश वर्मा द्वारा चांदनी चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के मद्देनजर एक प्राइवेट बिल लाया गया था, जिसका आप, कांग्रेस और भाजपा तीनों ही दलों ने समर्थन किया.
ये भी पढ़ें- निर्भया केस के वकील बोले, शबनम-सलीम को नहीं होनी चाहिए फांसी
हनुमान मंदिर को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास
नॉर्थ एमसीडी के हाउस में आज चांदनी चौक के प्राचीन हनुमान मंदिर को लेकर उसे स्वीकृति और सुरक्षा देने के महत्वपूर्ण प्रस्ताव को पारित कर दिया गया. नेता सदन योगेश वर्मा ने हाउस में पटल पर सबके सामने इस प्रस्ताव को रखा. जिसके बाद एक-एक करके आप, कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने इस पूरे प्रस्ताव का समर्थन किया और मेयर जयप्रकाश ने इस प्रस्ताव को डीएमसी एक्ट 74 के तहत पास कर दिया.