नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा में घने कोहरे के चलते ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया, जिसके बाद लगातार एक के बाद एक कई गाड़ियां उसमें टकरा गई. इस हादसे में एक चालक की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है.
दरअसल, दिल्ली एनसीआर सहित ग्रेटर नोएडा में पिछले दो दिन से घना कोहरा छा रहा है. इसके चलते विजिबिलिटी बहुत कम है. शनिवार देर रात दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर विजिबिलिटी कम होने के चलते कई गाड़ी आपस में टकरा गई. इस हादसे में आधा दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. वही एक व्यक्ति की मौत हो गई है और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में लापरवाही ने ली चार लोगों की जान, अंगीठी जला कर सोया परिवार तो सोता ही रह गया..
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पलवल से नोएडा की ओर जाने वाले रास्ते पर एक हादसा हो गया. यह हादसा इंडियन पेट्रोल पंप के पास अत्यधिक कोहरा होने के चलते हुआ, जिसमें एक ट्रक डिवाइडर तोड़कर उस पर ऊपर चढ़ गया, जिसके कारण पीछे से आने वाले पांच ट्रक उसमें एक के बाद एक टकरा गए.
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में चार लोग घायल हो गए जिनमें जौनपुर निवासी रामलवत, हरियाणा के नूहू निवासी प्रवीण, बुलंदशहर के खुर्जा निवासी अशोक और भूपेंद्र घायल हो गए. जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सभी गाड़ियों को साइड में कराया और यातायात को बहाल किया गया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में ठंड और कोहरे का कोहराम, 200 हवाई उड़ानों पर पड़ा असर, देरी से चल रहीं 22 से अधिक ट्रेनें