ETV Bharat / state

रोहिणी जिला पुलिस ने जुआ और शराब तस्करी मामले में की बड़ी कार्रवाई, आधा दर्जन लोग गिरफ्तार - ईटीवी भारत दिल्ली

जुआ खेलने और शराब तस्करी करने के मामले में रोहिणी जिला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. दरअसल आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है. अभियुक्तों के पास से शराब और नकदी बरामद हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में  आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 6:50 AM IST

Updated : Mar 24, 2023, 7:06 AM IST

नई दिल्ली: रोहिणी जिला पुलिस ने अलग अलग मामले में जुआ खेलने और शराब तस्करी करने वाले आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान कंवर पाल, परमानंद, अजय,मुकेश मनोज और गुलशन के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 778 शराब की बोतलें और 6290 रुपये व ताश के पत्ते जब्त किए हैं.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन प्रतिबंध के तहत प्रशांत विहार, नार्थ रोहिणी व स्पेशल स्टाफ ने चार अलग-अलग मामलों में जुआ खेल रहे चार आरोपियों, शराब तस्कर, अवैध शराब ले जा रहे अभियुक्तों समेत कुल छह आरोपियों को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि जुआ और अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए सभी एसएचओ को विशेष निर्देश दिया गया है. इसी कड़ी में स्पेशल स्टाफ को केएनके काटजू इलाके में अवैध शराब की डिलीवरी के संबंध में सूचना मिली. सूचना पर गठित एक विशेष टीम ने जाल बिछाकर कंवर पाल को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से अवैध शराब के 14 कार्टन (700 क्वार्टर अवैध शराब) और अवैध शराब के परिवहन में प्रयोग की जा रही कार को जब्त किया गया.

एक अन्य मामले में नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने सेक्टर-7 रोहिणी के पास पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है, जो प्लास्टिक बैग में 78 क्वार्टर देसी मसाला शराब ले जा रहा था. उसकी पहचान परमानंद के रूप में हुई. एक अन्य मामले में नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने गश्त के दौरान सेक्टर-8 रोहिणी में ताश खेलने और उन पर पैसे का सट्टा लगाने में लिप्त तीन व्यक्तियों को धर दबोचा. उनके कब्जे से 3120 रुपये, सट्टा पर्ची और अन्य सामग्री रिकवर हुई है.

इसी फेहरिस्त में प्रशांत विहार के पेट्रोलिंग स्टाफ ने 1 व्यक्ति को सेक्टर-14 रोहिणी के सामने पार्क में सट्टा गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से 3170 रुपये के साथ जुए की पर्चियां और सट्टा पर्ची जब्त की. फिलहाल पुलिस अब इन सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: करावल नगरः पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने भी की आत्महत्या, पढ़ें क्यों हुआ प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत

नई दिल्ली: रोहिणी जिला पुलिस ने अलग अलग मामले में जुआ खेलने और शराब तस्करी करने वाले आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान कंवर पाल, परमानंद, अजय,मुकेश मनोज और गुलशन के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 778 शराब की बोतलें और 6290 रुपये व ताश के पत्ते जब्त किए हैं.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन प्रतिबंध के तहत प्रशांत विहार, नार्थ रोहिणी व स्पेशल स्टाफ ने चार अलग-अलग मामलों में जुआ खेल रहे चार आरोपियों, शराब तस्कर, अवैध शराब ले जा रहे अभियुक्तों समेत कुल छह आरोपियों को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि जुआ और अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए सभी एसएचओ को विशेष निर्देश दिया गया है. इसी कड़ी में स्पेशल स्टाफ को केएनके काटजू इलाके में अवैध शराब की डिलीवरी के संबंध में सूचना मिली. सूचना पर गठित एक विशेष टीम ने जाल बिछाकर कंवर पाल को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से अवैध शराब के 14 कार्टन (700 क्वार्टर अवैध शराब) और अवैध शराब के परिवहन में प्रयोग की जा रही कार को जब्त किया गया.

एक अन्य मामले में नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने सेक्टर-7 रोहिणी के पास पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है, जो प्लास्टिक बैग में 78 क्वार्टर देसी मसाला शराब ले जा रहा था. उसकी पहचान परमानंद के रूप में हुई. एक अन्य मामले में नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने गश्त के दौरान सेक्टर-8 रोहिणी में ताश खेलने और उन पर पैसे का सट्टा लगाने में लिप्त तीन व्यक्तियों को धर दबोचा. उनके कब्जे से 3120 रुपये, सट्टा पर्ची और अन्य सामग्री रिकवर हुई है.

इसी फेहरिस्त में प्रशांत विहार के पेट्रोलिंग स्टाफ ने 1 व्यक्ति को सेक्टर-14 रोहिणी के सामने पार्क में सट्टा गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से 3170 रुपये के साथ जुए की पर्चियां और सट्टा पर्ची जब्त की. फिलहाल पुलिस अब इन सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: करावल नगरः पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने भी की आत्महत्या, पढ़ें क्यों हुआ प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत

Last Updated : Mar 24, 2023, 7:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.