नई दिल्लीः अनलॉक 3 के लिए केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक 5 अगस्त से राजधानी में जिम और योगा सेंटर अभी तक नहीं खोले गए हैं. इसी बीच जिम और योगा सेंटर चलाने वाले कारोबारी काफी नुकसान से गुजर रहे हैं और तो और, कई जिम ट्रेनरों ने नुकसान के चलते अपना जिम बंद भी कर दिया है.
जिम ट्रेनर समीर खान ने बताया कि पिछले 3 साल से वह अपना जिम चला रहे हैं लेकिन मौजूदा स्थिति में जिस प्रकार के हालात बने हैं. उसके चलते उन्हें काफी नुकसान हुआ है. लॉकडाउन के बाद से अभी तक जिम बंद है. ऐसे में बंद पड़े जिम का किराया, बिजली बिल समेत कई खर्चे उन्हें देने पड़ रहे हैं. जो हमारे लिए काफी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में उन्होंने अब अपना जिम बंद कर दिया है और आगे दोबारा से खोलने पर भी कोई विचार नहीं कर रहे हैं.
कोरोना से लड़ने के लिए एक्सरसाइज जरूरी
जिम ट्रेनर ने नाराजगी भरे लहजे में कहा कि जहां मौजूदा स्थिति में बेहतर स्वास्थ्य के लिए कसरत, योगा, जिम बेहद आवश्यक है. उसे सरकार ने अभी तक बंद रखा हुआ है. उस पर सरकार कोई भी स्पष्ट रूप से फैसला नहीं ले रही है. जबकि अनलॉक होते ही सबसे पहले शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई, यह कहां तक सही है.
उन्होंने कहा कि हर कोई कह रहा है कि बेहतर स्वास्थ्य और मौजूदा हालात में रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ावा देने के लिए योगा और एक्सरसाइज बहुत आवश्यक है. यह हर एक व्यक्ति को करना जरूरी है, लेकिन सरकार ने अभी तक जिम बंद रखे हुए हैं.
नुकसान के चलते बंद किया जिम
जिम ट्रेनर समीर ने बताया कि काफी पैसा लगाकर उन्होंने अपना जिम खोला था. काफी सारी एक्सरसाइज की मशीनें उनके पास थी, लेकिन अब उन्होंने अपना जिम बंद कर दिया है और सभी मशीनों को वह बेच रहे हैं. क्योंकि आगे जिम खोले जाने को लेकर क्या स्थिति रहती है और कब तक सरकार जिम खोलने को लेकर स्पष्ट रूप से फैसला लेती है. यह भी अभी साफ नहीं हो पा रहा है.