नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चक्र को खत्म करने के लिए लागू लॉकडाउन के चलते देश के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. ऐसे में छात्र हित को ध्यान में रखते हुए गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन इंटरएक्टिव प्लेटफॉर्म 'आईपीयू वेब कनेक्ट' लॉन्च किया है. इसके जरिए विश्वविद्यालय प्रशासन सभी छात्रों के साथ जुड़े रहेंगे और जरूरी विषयों पर उन्हें मार्गदर्शन देंगे.
टॉक और लेक्चर सीरीज दी जाएगी
छात्रों से जुड़े रहने के लिए 'आईपीयू वेब कनेक्ट' लॉन्च करने को लेकर डायरेक्टरेट ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू) के निदेशक प्रोफेसर मनप्रीत कौर कंग ने बताया कि इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए छात्रों को विभिन्न विषयों पर टॉक और लेक्चर सीरीज दी जाएगी, जिसके जरिए विशेषज्ञों के जरिये मार्गदर्शन किया जाएगा कि विपरीत परिस्थिति में भी कैसे सुदृढ़ रहकर स्वस्थ और तनाव रहित जीवन जिया जा सकता है.
टॉक शो का होगा आयोजन
वहीं इस कार्यक्रम के लॉन्च के दौरान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. महेश वर्मा ने कहा कि इस समय हम सभी कोरोना वायरस के कठिन समय से गुजर रहे हैं. ऐसे में छात्र और उनके अभिभावक शैक्षणिक और दैनिक गतिविधियों में अचानक से बदलाव को लेकर चिंता ग्रस्त है. इसी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है कि छात्रों के साथ जुड़ा रहा जा सके, जिससे छात्र खुद को अकेला ना समझें. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में जब सब कुछ बंद है और आगे की परिस्थिति के लिए भी अनिश्चितता बनी हुई है जरूरी है कि धैर्य, साहस, संयम बनाए रखें.
इन्हीं उद्देश्यों के साथ विशेषज्ञों द्वारा छात्रों के लिए अलग-अलग टॉक शो आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि लॉकडाउन के समय में छात्रों को प्रोत्साहित करने और तनाव रहित करने के लिए डायरेक्टरेट ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू) ने स्टूडेंट पोर्टल 'कनेक्ट यूएसएस' की सहायता से यह यूनिक प्लेटफार्म 'आईपीयू वेब कनेक्ट' लॉन्च किया है.