ETV Bharat / state

गुजरात बीजेपी डेलिगेशन का आराेप, दिल्ली विकास माडल का झूठ फैलाया जा रहा

राजधानी दिल्ली में गुजरात बीजेपी डेलिगेशन ने अपने दौरे के दूसरे दिन सांसद मनोज तिवारी के साथ मोहल्ला क्लिनिक का निरीक्षण करने के साथ ही दिल्ली के स्कूलाें काे भी देखा. सांसद मनोज तिवारी और गुजरात बीजेपी डेलिगेशन द्वारा मोहल्ला क्लीनिक के अंदर जाले हटाते नजर आए. निरीक्षण के दौरान गुजरात बीजेपी के डेलिगेशन द्वारा दिल्ली मॉडल को लेकर आप द्वारा फैलाए गए झूठ को लेकर जमकर निशाना साधा. साथ गुजरात आकर वहां के विकास मॉडल देखने आने की बात कही.

दिल्ली विकास
दिल्ली विकास
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 10:24 PM IST

नई दिल्लीः देश में अगले कुछ महीनों में होने वाले पांच राज्यों के चुनावों को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री द्वारा गुजरात के दौरे पर दिल्ली मॉडल की जमकर तारीफ की गई थी. इस बीच गुजरात बीजेपी की 17 सदस्य टीम दिल्ली मॉडल की जांच करने के लिए दो दिन के दिल्ली दौरे पर हैं. गुजरात से दिल्ली आई गुजरात बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल में 17 सदस्य हैं. प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के विकास मॉडल के साथ स्कूल मोहल्ला क्लीनिक की पड़ताल की. गुजरात बीजेपी डेलीगेशन ने दौरे के पहले दिन ओखला विधानसभा क्षेत्र के अंदर दिल्ली सरकार के स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक की पड़ताल की थी. इसमें भाटी माइंस क्षेत्र में स्थित दिल्ली सरकार की स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक का निरीक्षण किया गया था.

दौरे के दूसरे दिन बुधवार की सुबह 10:00 बजे गुजरात बीजेपी का 17 सदस्य डेलिगेशन दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थित गुजरात भवन से लग्ज़री बस में सवार होकर निरक्षण के लिए निकल गया था. दूसरे दिन औचक निरीक्षण के लिए दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता आदित्य झा और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद रहे. जिसके बाद गुजरात बीजेपी डेलिगेशन का पूरा काफिला बस में प्रगति मैदान के नए बनाए गए ट्रांजिट कॉरिडोर से निकल कर आईटीओ होते हुए नार्थ ईस्ट दिल्ली की तरफ अपने दूसरे दिन के पहले पड़ाव के लिए चल पड़ा.

गुजरात बीजेपी डेलिगेशन ने दिल्ली का दाैरा किया.
निरीक्षण की शुरुआत सोनिया विहार स्थित जीरो पुस्ता पुल पर बने मोहल्ला क्लीनिक से हुई. सांसद मनोज तिवारी ने अपने संसदीय क्षेत्र में बनी दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक के हालात दिखाए. गुजरात बीजेपी डेलिगेशन में महिला सदस्य ज्योति पंड्या ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली के झूठे मॉडल का बखान करने के लिए ख़री ख़री सुनाई।निरीक्षण का दूसरा पड़ाव दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित चौहान पट्टी गांव में स्थित मोहल्ला क्लीनिक था. इस सब के दौरान सांसद मनोज तिवारी ने खुद मोहल्ला क्लीनिक में लगे हुए जाले ओर मिट्टी साफ करने के साथ आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार को झूठा बताने का आराेप लगाया. कहा, ये लोग दिल्ली में कुछ मॉडल स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक स्थापित कर कहते हैं कि इन्होंने पूरी दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाओं को बेहतर कर दिया है. दो मोहल्ला क्लीनिक काे देखने के बाद गुजरात बीजेपी का डेलिगेशन खजूरी खास स्थित स्कूल पहुंचा. यहां पाया कि स्कूल की इमारत की हालत बहुत ज्यादा खराब थी. इस विद्यालय में लगभग 8000 बच्चे पढ़ते हैं और 4 शिफ्ट में इस स्कूल को चलाया जाता है. स्कूल में औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रिंसिपल रूम के पीछे टीन शेड में क्लासरूम चलाए जाते हैं जिसमें बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं. डेलिगेशन की सदस्य और गुजरात की पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीते 2 दिन से हम दिल्ली के दौरे पर हैं. जो कुछ हालात हमने दिल्ली के देखे हैं और बेहद दयनीय और शर्मनाक हैं. जिससे साफ तौर पर यह भी पता चलता है कि दिल्ली सरकार किस तरह से झूठ बोलती है. राजधानी दिल्ली में सिर्फ कुछ स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक मॉडल का नाम पर बनाए गए हैं बाकी सब जगह हालात बेहद खराब है. हम लोग गुजरात वापस जाकर गुजरात की जनता को बताएंगे कि राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के दावे का सच क्या है. गुजरात बीजेपी डेलिगेशन के सदस्य रमन लाल वोरा ने बातचीत के दौरान कहा कि हम दिल्ली के दौरे पर दाे दिन के लिए आए थे ताकि देख सके कि आप की दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में क्या कुछ काम किया है. गुजरात में बीजेपी की सरकार पिछले 27 सालों से है और अच्छा काम कर रही है. गुजरात बीजेपी का डेलिगेशन हर उस राज्य में जाता है जहां कि राज्य सरकार के द्वारा कोई अच्छा काम किया जा रहा हो. लेकिन दिल्ली में जिस तरह से हमने देखा आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार के द्वारा जो गुजरात में आकर अपने काम को लेकर दावे किए जा रहे थे वे पूरी तरह से झूठे हैं.

नई दिल्लीः देश में अगले कुछ महीनों में होने वाले पांच राज्यों के चुनावों को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री द्वारा गुजरात के दौरे पर दिल्ली मॉडल की जमकर तारीफ की गई थी. इस बीच गुजरात बीजेपी की 17 सदस्य टीम दिल्ली मॉडल की जांच करने के लिए दो दिन के दिल्ली दौरे पर हैं. गुजरात से दिल्ली आई गुजरात बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल में 17 सदस्य हैं. प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के विकास मॉडल के साथ स्कूल मोहल्ला क्लीनिक की पड़ताल की. गुजरात बीजेपी डेलीगेशन ने दौरे के पहले दिन ओखला विधानसभा क्षेत्र के अंदर दिल्ली सरकार के स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक की पड़ताल की थी. इसमें भाटी माइंस क्षेत्र में स्थित दिल्ली सरकार की स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक का निरीक्षण किया गया था.

दौरे के दूसरे दिन बुधवार की सुबह 10:00 बजे गुजरात बीजेपी का 17 सदस्य डेलिगेशन दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थित गुजरात भवन से लग्ज़री बस में सवार होकर निरक्षण के लिए निकल गया था. दूसरे दिन औचक निरीक्षण के लिए दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता आदित्य झा और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद रहे. जिसके बाद गुजरात बीजेपी डेलिगेशन का पूरा काफिला बस में प्रगति मैदान के नए बनाए गए ट्रांजिट कॉरिडोर से निकल कर आईटीओ होते हुए नार्थ ईस्ट दिल्ली की तरफ अपने दूसरे दिन के पहले पड़ाव के लिए चल पड़ा.

गुजरात बीजेपी डेलिगेशन ने दिल्ली का दाैरा किया.
निरीक्षण की शुरुआत सोनिया विहार स्थित जीरो पुस्ता पुल पर बने मोहल्ला क्लीनिक से हुई. सांसद मनोज तिवारी ने अपने संसदीय क्षेत्र में बनी दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक के हालात दिखाए. गुजरात बीजेपी डेलिगेशन में महिला सदस्य ज्योति पंड्या ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली के झूठे मॉडल का बखान करने के लिए ख़री ख़री सुनाई।निरीक्षण का दूसरा पड़ाव दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित चौहान पट्टी गांव में स्थित मोहल्ला क्लीनिक था. इस सब के दौरान सांसद मनोज तिवारी ने खुद मोहल्ला क्लीनिक में लगे हुए जाले ओर मिट्टी साफ करने के साथ आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार को झूठा बताने का आराेप लगाया. कहा, ये लोग दिल्ली में कुछ मॉडल स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक स्थापित कर कहते हैं कि इन्होंने पूरी दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाओं को बेहतर कर दिया है. दो मोहल्ला क्लीनिक काे देखने के बाद गुजरात बीजेपी का डेलिगेशन खजूरी खास स्थित स्कूल पहुंचा. यहां पाया कि स्कूल की इमारत की हालत बहुत ज्यादा खराब थी. इस विद्यालय में लगभग 8000 बच्चे पढ़ते हैं और 4 शिफ्ट में इस स्कूल को चलाया जाता है. स्कूल में औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रिंसिपल रूम के पीछे टीन शेड में क्लासरूम चलाए जाते हैं जिसमें बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं. डेलिगेशन की सदस्य और गुजरात की पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीते 2 दिन से हम दिल्ली के दौरे पर हैं. जो कुछ हालात हमने दिल्ली के देखे हैं और बेहद दयनीय और शर्मनाक हैं. जिससे साफ तौर पर यह भी पता चलता है कि दिल्ली सरकार किस तरह से झूठ बोलती है. राजधानी दिल्ली में सिर्फ कुछ स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक मॉडल का नाम पर बनाए गए हैं बाकी सब जगह हालात बेहद खराब है. हम लोग गुजरात वापस जाकर गुजरात की जनता को बताएंगे कि राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के दावे का सच क्या है. गुजरात बीजेपी डेलिगेशन के सदस्य रमन लाल वोरा ने बातचीत के दौरान कहा कि हम दिल्ली के दौरे पर दाे दिन के लिए आए थे ताकि देख सके कि आप की दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में क्या कुछ काम किया है. गुजरात में बीजेपी की सरकार पिछले 27 सालों से है और अच्छा काम कर रही है. गुजरात बीजेपी का डेलिगेशन हर उस राज्य में जाता है जहां कि राज्य सरकार के द्वारा कोई अच्छा काम किया जा रहा हो. लेकिन दिल्ली में जिस तरह से हमने देखा आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार के द्वारा जो गुजरात में आकर अपने काम को लेकर दावे किए जा रहे थे वे पूरी तरह से झूठे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.