नई दिल्लीः देश में अगले कुछ महीनों में होने वाले पांच राज्यों के चुनावों को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री द्वारा गुजरात के दौरे पर दिल्ली मॉडल की जमकर तारीफ की गई थी. इस बीच गुजरात बीजेपी की 17 सदस्य टीम दिल्ली मॉडल की जांच करने के लिए दो दिन के दिल्ली दौरे पर हैं. गुजरात से दिल्ली आई गुजरात बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल में 17 सदस्य हैं. प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के विकास मॉडल के साथ स्कूल मोहल्ला क्लीनिक की पड़ताल की. गुजरात बीजेपी डेलीगेशन ने दौरे के पहले दिन ओखला विधानसभा क्षेत्र के अंदर दिल्ली सरकार के स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक की पड़ताल की थी. इसमें भाटी माइंस क्षेत्र में स्थित दिल्ली सरकार की स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक का निरीक्षण किया गया था.
दौरे के दूसरे दिन बुधवार की सुबह 10:00 बजे गुजरात बीजेपी का 17 सदस्य डेलिगेशन दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थित गुजरात भवन से लग्ज़री बस में सवार होकर निरक्षण के लिए निकल गया था. दूसरे दिन औचक निरीक्षण के लिए दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता आदित्य झा और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद रहे. जिसके बाद गुजरात बीजेपी डेलिगेशन का पूरा काफिला बस में प्रगति मैदान के नए बनाए गए ट्रांजिट कॉरिडोर से निकल कर आईटीओ होते हुए नार्थ ईस्ट दिल्ली की तरफ अपने दूसरे दिन के पहले पड़ाव के लिए चल पड़ा.
गुजरात बीजेपी डेलिगेशन का आराेप, दिल्ली विकास माडल का झूठ फैलाया जा रहा
राजधानी दिल्ली में गुजरात बीजेपी डेलिगेशन ने अपने दौरे के दूसरे दिन सांसद मनोज तिवारी के साथ मोहल्ला क्लिनिक का निरीक्षण करने के साथ ही दिल्ली के स्कूलाें काे भी देखा. सांसद मनोज तिवारी और गुजरात बीजेपी डेलिगेशन द्वारा मोहल्ला क्लीनिक के अंदर जाले हटाते नजर आए. निरीक्षण के दौरान गुजरात बीजेपी के डेलिगेशन द्वारा दिल्ली मॉडल को लेकर आप द्वारा फैलाए गए झूठ को लेकर जमकर निशाना साधा. साथ गुजरात आकर वहां के विकास मॉडल देखने आने की बात कही.
नई दिल्लीः देश में अगले कुछ महीनों में होने वाले पांच राज्यों के चुनावों को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री द्वारा गुजरात के दौरे पर दिल्ली मॉडल की जमकर तारीफ की गई थी. इस बीच गुजरात बीजेपी की 17 सदस्य टीम दिल्ली मॉडल की जांच करने के लिए दो दिन के दिल्ली दौरे पर हैं. गुजरात से दिल्ली आई गुजरात बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल में 17 सदस्य हैं. प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के विकास मॉडल के साथ स्कूल मोहल्ला क्लीनिक की पड़ताल की. गुजरात बीजेपी डेलीगेशन ने दौरे के पहले दिन ओखला विधानसभा क्षेत्र के अंदर दिल्ली सरकार के स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक की पड़ताल की थी. इसमें भाटी माइंस क्षेत्र में स्थित दिल्ली सरकार की स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक का निरीक्षण किया गया था.
दौरे के दूसरे दिन बुधवार की सुबह 10:00 बजे गुजरात बीजेपी का 17 सदस्य डेलिगेशन दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थित गुजरात भवन से लग्ज़री बस में सवार होकर निरक्षण के लिए निकल गया था. दूसरे दिन औचक निरीक्षण के लिए दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता आदित्य झा और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद रहे. जिसके बाद गुजरात बीजेपी डेलिगेशन का पूरा काफिला बस में प्रगति मैदान के नए बनाए गए ट्रांजिट कॉरिडोर से निकल कर आईटीओ होते हुए नार्थ ईस्ट दिल्ली की तरफ अपने दूसरे दिन के पहले पड़ाव के लिए चल पड़ा.