नई दिल्ली: गोपाल राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि आम आदमी पार्टी ने मेनिफेस्टो को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि इस बार इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जिसमें पार्टी के दो प्रवक्ता आतिशी और डॉ. अजय कुमार हैं. वहीं तीसरे सदस्य के रूप में जैस्मीन शाह को शामिल किया गया है.
ये हैं तीनों नेता
गौरतलब है कि आतिशी पूर्वी दिल्ली से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं. डॉ. अजय कुमार ने बीते साल ही आम आदमी पार्टी का दामन थामा था. वे झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं, जैस्मीन शाह केजरीवाल सरकार में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं और इन दिनों आम आदमी पार्टी का काम देख रहे हैं.
सुझाओं पर विचार करेगी कमेटी
गोपाल राय ने कहा कि यह तीन सदस्य कमेटी मेनिफेस्टो को लेकर मिले सुझाव पर विचार करेगी और देखेगी कि उनमें से क्या मेनिफेस्टो में शामिल किया जा सकेगा. गोपाल राय ने यह भी कहा कि बीते कुछ समय में आम आदमी पार्टी की तरफ से जो जनसंवाद हुए हैं, जो मीटिंग्स हुई हैं, उनमें जनता की तरफ से जो कुछ सुझाव आए हैं, उनका अध्ययन कर उन्हें मेनिफेस्टो में शामिल किया जाएगा.
14 जनवरी तक टिकट पर फैसला
गोपाल राय ने कहा कि 15 से 20 जनवरी के बीच यह मेनिफेस्टो सार्वजनिक किया जाएगा. हालांकि टिकट को लेकर अभी भी पार्टी के भीतर माथापच्ची जारी है. गोपाल राय ने बताया कि 14 जनवरी तक टिकट पर फैसला हो सकता है.