नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में छात्रों के लिए उच्चतर शिक्षा देने वाली यूनिवर्सिटी जामिया इस्लामिया में कुछ दिन पहले ही कई कोर्सेस के आवेदन मांगे गए थे. जिसकी अंतिम तारीख में इजाफा किया गया है.
एडमिशन की तारीख बढ़ने से इच्छुक छात्रों को जामिया में एडमिशन लेने के लिए एक और मौका मिल गया है. इससे पहले जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एडमिशन लेने के लिए 12 अप्रैल तक आवेदन कर सकते थे. जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है.
29 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
अब जामिया मिल्लिया इस्लामिया में सत्र 2019-20 के लिए दाखिला की तारीख बढ़ा दी गई. जिसके तहत अब इच्छुक छात्र अब बी.ए, बी.टेक, बी.आर्क सहित सभी कोर्स में एडमिशन के लिए 29 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र 30 अप्रैल तक फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.
वाइस चांसलर ने दिए निर्देश
वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एडमिशन की तारीख को बढ़ने के लिए नवनियुक्त वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने चीफ कोऑर्डिनेटर एडमिशन को निर्देश दिया था जिसके बाद एडमिशन की तारीख बढ़ा दी गई है.
इस वेबसाइट पर करना होगा आवेदन
जामिया इस्लामिया में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक छात्र को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इच्छुक छात्र को एडमिशन लेने के लिए विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट www.jmicoe.in या www.jmi.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.