नई दिल्लीः आज रक्षाबंधन का त्यौहार है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, तिलक लगाती हैं और मिठाई खिलाकर अपनी सुरक्षा का वचन लेती हैं. जो भाई-बहन अपने परिवार के साथ हैं, वो तो अपने घर परिवार में ये त्यौहार मनाते हैं. लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो काम के सिलसिले में घर से दूर रहते हैं और त्यौहार पर घर नहीं पहुंच पाते हैं.
ऐसे भाइयों को स्वदेशी जागरण मंच की महिलाओं ने राखी बांधी. महिलाओं ने चाणक्यपुरी स्थित एशियन यूनिवर्सिटी में तैनात CISF जवान और यहां पढ़ रहे छात्रों के कलाइयों पर राखी बांधी और अपनी सुरक्षा का वचन लिया. राखी बंधवाकर सभी भाई काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने कहा कि वह अपने घर से दूर हैं, लेकिन इन बहनों ने आकर उन कमियों को दूर कर दिया.
यह देखेंः- राखी का लिफाफा: एक कहानी जो आपकी पलकें नम कर देगी