ETV Bharat / state

कोहरे को लेकर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का निर्देश- ठंड में रेल पटरियों की बढ़ायें गश्त - कोहरे को लेकर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का निर्देश

safety and security during fog: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने एक बैठक के दौरान रेलवे में जगह-जगह हो रहे विकास कार्यों के कार्य प्रगति की समीक्षा की. साथ ही बैठक में कोहरे के मौसम के मद्देनजर रेलपथों पर संरक्षा और सुरक्षा का विशेष ध्यान देने को कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 27, 2023, 10:58 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने उत्तर रेलवे के विभागाध्यनक्षों और मडल रेल प्रबंधकों के साथ मंगलवार को बड़ौदा हाउस में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की. मीटिंग में जगह-जगह हो रहे विकास कार्यों के कार्य प्रगति की समीक्षा की. साथ ही बैठक में कोहरे के मौसम के मद्देनजर रेलपथों पर संरक्षा और सुरक्षा का विशेष ध्यान देने को कहा. बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों और माल लदान पर ध्यान देने के लिए भी कहा.

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने कहा कि रेलवे के लिए संरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. उन्होंने रेलपथों, वैल्डों के अनुरक्षण मानकों को बेहतर बनाने और रेल पटरियों के निकट स्क्रैप को हटाने के लिए जोन में किए गए कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कोहरे के मौसम के दौरान संरक्षा बढ़ाने और जहां आवश्यक है वहां कर्मचारियों को परामर्श देने के लिए मंडलों को अभियान चलाने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पटरियों में दरारों और वैल्ड़ों की निगरानी व्यापक रूप से की जानी चाहिए. कहीं भी कोई गलती नहीं रहनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : अब ट्रेन के जनरल डिब्बों में भी होगा AC, बढ़ जाएगी ट्रेनों की रफ्तार, जानें उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने क्या कहा

शोभन चौधरी ने रेलगाड़ियों के निर्बाध परिचालन के लिए रेलपथों और रिले व पैनल रूमों में संरक्षा बनाए रखने पर बल दिया. उन्होंने रेल परिचालन में मानवीय त्रुटियों को कम करने के लिए सावधानी से काम करने और समय-समय पर कार्यों की जांच करने को कहा. उन्होंने विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों को समय पालन बद्धता बनाए रखने और संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मालभाड़ा लदान की रफ्तार बनाए रखने के निर्देश दिया है. उन्होंने रेलवे द्वारा दी जा रही रियायतों और उपायों को ग्राहकों तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने यह भी बताया कि हर गुजरते माह के साथ खाद्यान्न और अन्य मदों के लदान में वृद्धि हुई है. उत्तर रेलवे अपने ग्राहकों को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी का निर्देश- ठंड में रेल पटरियों की गश्त बढ़ायें

नई दिल्ली: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने उत्तर रेलवे के विभागाध्यनक्षों और मडल रेल प्रबंधकों के साथ मंगलवार को बड़ौदा हाउस में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की. मीटिंग में जगह-जगह हो रहे विकास कार्यों के कार्य प्रगति की समीक्षा की. साथ ही बैठक में कोहरे के मौसम के मद्देनजर रेलपथों पर संरक्षा और सुरक्षा का विशेष ध्यान देने को कहा. बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों और माल लदान पर ध्यान देने के लिए भी कहा.

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने कहा कि रेलवे के लिए संरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. उन्होंने रेलपथों, वैल्डों के अनुरक्षण मानकों को बेहतर बनाने और रेल पटरियों के निकट स्क्रैप को हटाने के लिए जोन में किए गए कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कोहरे के मौसम के दौरान संरक्षा बढ़ाने और जहां आवश्यक है वहां कर्मचारियों को परामर्श देने के लिए मंडलों को अभियान चलाने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पटरियों में दरारों और वैल्ड़ों की निगरानी व्यापक रूप से की जानी चाहिए. कहीं भी कोई गलती नहीं रहनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : अब ट्रेन के जनरल डिब्बों में भी होगा AC, बढ़ जाएगी ट्रेनों की रफ्तार, जानें उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने क्या कहा

शोभन चौधरी ने रेलगाड़ियों के निर्बाध परिचालन के लिए रेलपथों और रिले व पैनल रूमों में संरक्षा बनाए रखने पर बल दिया. उन्होंने रेल परिचालन में मानवीय त्रुटियों को कम करने के लिए सावधानी से काम करने और समय-समय पर कार्यों की जांच करने को कहा. उन्होंने विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों को समय पालन बद्धता बनाए रखने और संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मालभाड़ा लदान की रफ्तार बनाए रखने के निर्देश दिया है. उन्होंने रेलवे द्वारा दी जा रही रियायतों और उपायों को ग्राहकों तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने यह भी बताया कि हर गुजरते माह के साथ खाद्यान्न और अन्य मदों के लदान में वृद्धि हुई है. उत्तर रेलवे अपने ग्राहकों को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी का निर्देश- ठंड में रेल पटरियों की गश्त बढ़ायें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.