आज का दिन ग्लोबल पेरेंटस डे (Global Parents Day) के रूप में मनाया जाता है. आइए जानते हैं इसे जुड़ी 10 खास बातें.
- संयुक्त राष्ट्र ने 17 सितंबर, 2012 को हर साल 1 जून को 'अभिभावकों के वैश्विक दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की.
- ग्लोबल पेरेंट्स डे के आइडिया को यूनिफिकेशन चर्च और सेनेटर ट्रेंट लॉट का समर्थन था
- यह दिवस दुनिया भर के लोगों को अपने माता-पिता का सम्मान करने की लिए प्रोत्साहित करता है.
- यह दिवस पेरेंटिंग में माता-पिता द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका के लिए मनाया जाता है.
- 2021 के लिए इसकी थीम है 'दुनिया भर में सभी माता-पिता की सराहना करें'.
- UN के मुताबिक मौजूदा कोरोना के दौर में पेरेंटस को और भी अधिक सपोर्ट की जरूरत है.
- कोरोना ने परिवार के लोगों को एक-दूसरे की अहमियत से परिचित कराया है.
- इस दिन आप अपने माता-पिता को तोहफा देकर उनका सम्मान कर सकते हैं.
- कोरोना के दौर में अगर आप दूर हैं तो वीडियो कॉल के जरिए भी आप माता-पिता को विश कर सकते हैं.
- संयुक्त राष्ट्र के अनुसार माता-पिता अपने बच्चों के पहले केयर टेकर और शिक्षक हैं.