नई दिल्ली: भगवत गीता के प्रचार-प्रसार के लिए दिल्ली के लाल किले पर 1 दिसंबर को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत बीजेपी के कई बड़े नेता और साधु संत हिस्सा लेंगे.
गीता प्रेरणा महोत्सव के नाम से आयोजित कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भगवत गीता के प्रचार-प्रसार के लिए काम कर रहे वैश्विक प्रेरणा और प्रबुद्धता संगठन (Global Inspiration and Enlightenment Organisation), GIEO गीता द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
'18 का है महत्व'
GIEO गीता की तरफ से इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आयोजक मोहन गोयल ने बताया कि गीता में 18 अध्याय हैं और महाभारत का युद्ध भी 18 दिन चला था. इसीलिए इस कार्यक्रम में 18,000 युवक, 18 गीता प्रिय परिवार, 1800 डॉक्टर, 18 पंचायत सदस्य, 18 देशों के राजदूत, 18 खेल जगत से जुड़े लोग और 18 फिल्म जगत से जुड़े लोग शामिल होंगे और गीता के महत्व को जानेंगे.
ये है कार्यक्रम का मकसद
आयोजक ने बताया-
GIEO गीता का मकसद है कि हर कॉलेज और हर एक स्कूल में गीता पढ़ाई जाए. हर बच्चे-बुजुर्ग व्यक्ति को इसकी जानकारी हो. इसके प्रचार-प्रसार के लिए कुरुक्षेत्र में गीता ज्ञान संस्थानम की भी स्थापना की जा रही है, जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.