नई दिल्ली/नोएडा: पार्ट टाइम नौकरी कर घर बैठे लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक युवती से 14 लाख 15 हजार रुपये की ठगी की है. टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है. युवती ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाना सेक्टर 36 में की है. जौनपुर जनपद की निवासी शेफाली गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-120 स्थित आरजी रेजीडेंसी सोसाइटी में रह रही हैं. वह बीएससी ग्रेजुएट हैं और पैसा बाजार डॉट कॉम में बतौर साफ्टवेयर डेवलपर के पद पर कार्यरत थी. पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस द्वारा बुधवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
घर बैठे पैसा कमाने के नाम पर ठगी
पीड़ित युवती के पास 24 जून 2023 को व्हाट्सएप पर नौकरी के लिए एक मैसेज आया. मैसेज में पार्ट टाइम नौकरी कर घर बैठे लाखों रुपये कमाने की बात की गई. युवती को नौकरी की आवश्यकता थी. इसी दौरान युवती के पास एक टेलीग्राम का लिंक भी आया. लिंक ओपन करने पर युवती को ग्रुप में जोड़ दिया गया. यहां उसे कुछ टास्क मिले, जिसे पूरा करने पर जालसाजों ने उसके खाते में कुछ रकम भी ट्रांसफर कर दिए. विश्वास जीतने के बाद जालसाजों ने युवती को प्रीपेड टॉस्क पूरा कर तीन गुना मुनाफा कमाने का झांसा दिया. बताया गया कि आरोपियों का टेलीग्राम पर वर्क रिपोर्ट नाम से एक चैनल है. इसके बाद ठगों ने झांसे में लेकर पीड़िता से विभिन्न बैंक खातों में धीरे-धीरे करके 14 लाख 15 हजार 710 रुपये ट्रांसफर करा लिए. लगातार धनराशि की मांग किए जाने के चलते युवती को ठगी का अहसास हुआ. युवती ने जब पैसे वापस मांगे तो उसे ग्रुप से बाहर कर दिया गया और आरोपियों ने नंबर बंद कर लिया.
साइबर क्राइम थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम थाने की टीम के साथ ही सर्विलेंस सहित अन्य मैनुअल तरीके से भी मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः