ETV Bharat / state

CBSE Board Results: दिल्ली में इन छात्राओं ने अपने विषय में पाए 100 में 100 अंक, बनी चर्चा का विषय - दिल्ली की ताजा खबरें

बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा के बाद छात्रों में खुशी की लहर है. दिल्ली के एक स्कूल की दो छात्राओं ने एक विषय में पूरे अंक पाकर चर्चा बटोरी है. इनमें से एक कॉमर्स व दूसरी आर्ट्स स्ट्रीम की छात्रा है.

girl students got 100 out of 100 marks
girl students got 100 out of 100 marks
author img

By

Published : May 12, 2023, 4:49 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम कुछ घंटो के अंतराल पर जारी कर दिए. पिछले 40 दिनों से अपने परिणामों का इंतजार कर रहे छात्रों ने आखिरकार चैन क सांस ली. वहीं जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हुए हैं, उन्हें सीबीएसई पूरक परीक्षा देने का भी मौका देगी. इधर सीबीएसई ने गत वर्षों की तरह ही इस साल भी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की. हालांकि, दिल्ली और अन्य राज्यों में बेस्ट फोर विषय मिलाकर छात्रों ने 90 से 95 फीसदी अंक हासिल किए. इधर दिल्ली के निजी स्कूलों में कई छात्रों ने एक विषय में 100 फीसदी अंक हासिल किए.

पाए 100 में से 100 अंक: दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित कमल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कुमारी द्वियांका गुप्ता ने व्यवसाय अध्ययन में 100 में 100 अंक प्राप्त किए. वहीं कुमारी रुचिका दत्त ने भूगोल में पूरे अंक अर्जित किए. उनकी इस शानदार सफलता का श्रेय विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ वंदना टंडन ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभवाकों को दिया.

यह भी पढ़ें-CBSE 12th Result: एक लाख से ज्यादा बच्चों को मिले 90 प्रतिशत से अधिक अंक, दिव्यांग छात्र भी पीछे नहीं

छात्रों ने लाए 90 फीसदी से अधिक अंक: वहीं कई छात्रों ने परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए. इसमें वाणिज्य वर्ग में कुमारी भूमिका गोस्वामी ने 95.8% प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, नमन पोद्दार ने 95.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व कुमारी दिव्यांका गुप्ता 93.4% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. वहीं विज्ञान वर्ग में 93.6% अंक प्राप्त करने वाले क्रिश भंडारी प्रथम स्थान, कुमारी कशिश बाजपाई 93.4% के साथ दूसरे स्थान पर व प्रणव कंडपाल ने 93.2% के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा कला वर्ग में 95.6% अंक प्राप्त करने वाली कुमारी रुचिका दत्त प्रथम स्थान पर, 93% अंकों के साथ कुमारी रोज द्वितीय स्थान पर और कुमारी आशिता राज 92.4% के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.

यह भी पढ़ें-CBSE 10th Results: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम किए जारी, दिल्ली ईस्ट रीजन के 88.30 फीसदी विद्यार्थी हुए पास

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम कुछ घंटो के अंतराल पर जारी कर दिए. पिछले 40 दिनों से अपने परिणामों का इंतजार कर रहे छात्रों ने आखिरकार चैन क सांस ली. वहीं जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हुए हैं, उन्हें सीबीएसई पूरक परीक्षा देने का भी मौका देगी. इधर सीबीएसई ने गत वर्षों की तरह ही इस साल भी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की. हालांकि, दिल्ली और अन्य राज्यों में बेस्ट फोर विषय मिलाकर छात्रों ने 90 से 95 फीसदी अंक हासिल किए. इधर दिल्ली के निजी स्कूलों में कई छात्रों ने एक विषय में 100 फीसदी अंक हासिल किए.

पाए 100 में से 100 अंक: दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित कमल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कुमारी द्वियांका गुप्ता ने व्यवसाय अध्ययन में 100 में 100 अंक प्राप्त किए. वहीं कुमारी रुचिका दत्त ने भूगोल में पूरे अंक अर्जित किए. उनकी इस शानदार सफलता का श्रेय विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ वंदना टंडन ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभवाकों को दिया.

यह भी पढ़ें-CBSE 12th Result: एक लाख से ज्यादा बच्चों को मिले 90 प्रतिशत से अधिक अंक, दिव्यांग छात्र भी पीछे नहीं

छात्रों ने लाए 90 फीसदी से अधिक अंक: वहीं कई छात्रों ने परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए. इसमें वाणिज्य वर्ग में कुमारी भूमिका गोस्वामी ने 95.8% प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, नमन पोद्दार ने 95.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व कुमारी दिव्यांका गुप्ता 93.4% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. वहीं विज्ञान वर्ग में 93.6% अंक प्राप्त करने वाले क्रिश भंडारी प्रथम स्थान, कुमारी कशिश बाजपाई 93.4% के साथ दूसरे स्थान पर व प्रणव कंडपाल ने 93.2% के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा कला वर्ग में 95.6% अंक प्राप्त करने वाली कुमारी रुचिका दत्त प्रथम स्थान पर, 93% अंकों के साथ कुमारी रोज द्वितीय स्थान पर और कुमारी आशिता राज 92.4% के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.

यह भी पढ़ें-CBSE 10th Results: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम किए जारी, दिल्ली ईस्ट रीजन के 88.30 फीसदी विद्यार्थी हुए पास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.