नई दिल्ली: पूरे देश में सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करने के विभिन्न तरीके आजमा रहे हैं. इसी कड़ी में जामिया की एक छात्रा ने अपनी शादी के दौरान सीएए और एनआरसी के विरोध वाले प्लेकार्ड लगाए और उसके साथ फोटो शूट कराया. इस पूरे प्रकरण पर ईटीवी भारत ने अनोखे अंदाज में निकाह करने वाली लड़की की बहन से बात की और उनसे जाना कि आखिर ये पूरा मामला क्या है.
एनआरसी के विरोध वाले पोस्टर
बातचीत के दौरान लड़की की बहन मरियम ने बताया कि जामिया के छात्रों के साथ दिल्ली पुलिस की ओर से जिस प्रकार की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की गई है. इसके विरोध में लगातार छात्र की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए हमने शादी के दौरान एनआरसी के विरोध वाले पोस्टर के साथ फोटोशूट कराया.
परिवार की थी सहमति
परिवार की सहमति के सवाल पर मरियम ने कहा कि पहले तो परिवार वाले इसके खिलाफ थे. लेकिन फिर समझाने पर वो इसके लिए राजी हो गए. जामिया हमेशा से एक शांत विश्वविद्यालय रहा है.
लड़की के ससुराल से भी मिला समर्थन
बातचीत के दौरान मरियम ने बताया कि जब उन्होंने इसकी सूचना लड़की के ससुराल वालों को दी. तो उनकी तरफ से भी हमें समर्थन मिला. जिसके बाद निकाह के दौरान पूरे परिवार वालों ने सीएए और एनआरसी के विरोध वाले प्लेकार्ड के साथ फोटोशूट कराया.