ETV Bharat / state

गाजियाबाद: संदिग्ध हालत में हिंडन नदी में गिरा युवक, तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम - Youth falls into Hindon river

गाजियाबाद में हिंडन नदी के बैराज के पास गुरुवार शाम एक युवक नदी में डूब गया. पुलिस और गोताखोरों की टीम ने उसको खूब तलाशा लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 10:44 AM IST

गाजियाबाद में हिंडन नदी में गिरा युवक

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: गाजियाबाद में गुरुवार को एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में हिंडन नदी में गिर गया. अब तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है. स्थानीय पुलिस और गोताखोरों ने उसकी खूब तलाश की लेकिन वह नहीं मिला. युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मामला गाजियाबाद में हिंडन नदी के बैराज के पास का है. यहां दीपक कश्यप नाम का एक युवक संदिग्ध हालात में नदी में डूब गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक नदी में झांक रहा था और उसी दौरान नीचे गिर गया. आशंका यह भी जताई जा रही है कि युवक ने नदी में छलांग लगाई है. इस बीच दीपक की तलाश जारी है. घटना गुरुवार शाम सात बजे के बाद की है. दीपक अपनी बुआ के घर से लौट रहा था और उसी दौरान यह घटना घटी. जानकारी के मुताबिक दीपक को किसी तरह का डिप्रेशन या परेशानी नहीं थी. उसकी उम्र करीब 20 साल है. हाल ही में उसने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है.

ये भी पढ़ें: कालिंदीकुंज घाट पर यमुना में डूबा युवक, गोताखोरों ने बचाई जान

स्थानीय पुलिस ने गोताखोर लगाए लेकिन दीपक का कुछ पता नहीं चल सका है. एनडीआरएफ को मामले की सूचना दी गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम भी यहां पर ऑपरेशन शुरू कर सकती है और दीपक की तलाश में बड़ी बोट मंगवाई जाएगी. हिंडन नदी के इस बैराज के पास पहले भी हादसे होते रहे हैं. यहां कई तरफ से सेफ्टी साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं, लेकिन लापरवाही की वजह से लोग हादसे के शिकार हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: नहर में गिरे दो युवक, पुलिसकर्मियों ने जान बचाने के लिये लगा दी नहर में छलांग


गाजियाबाद में हिंडन नदी में गिरा युवक

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: गाजियाबाद में गुरुवार को एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में हिंडन नदी में गिर गया. अब तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है. स्थानीय पुलिस और गोताखोरों ने उसकी खूब तलाश की लेकिन वह नहीं मिला. युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मामला गाजियाबाद में हिंडन नदी के बैराज के पास का है. यहां दीपक कश्यप नाम का एक युवक संदिग्ध हालात में नदी में डूब गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक नदी में झांक रहा था और उसी दौरान नीचे गिर गया. आशंका यह भी जताई जा रही है कि युवक ने नदी में छलांग लगाई है. इस बीच दीपक की तलाश जारी है. घटना गुरुवार शाम सात बजे के बाद की है. दीपक अपनी बुआ के घर से लौट रहा था और उसी दौरान यह घटना घटी. जानकारी के मुताबिक दीपक को किसी तरह का डिप्रेशन या परेशानी नहीं थी. उसकी उम्र करीब 20 साल है. हाल ही में उसने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है.

ये भी पढ़ें: कालिंदीकुंज घाट पर यमुना में डूबा युवक, गोताखोरों ने बचाई जान

स्थानीय पुलिस ने गोताखोर लगाए लेकिन दीपक का कुछ पता नहीं चल सका है. एनडीआरएफ को मामले की सूचना दी गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम भी यहां पर ऑपरेशन शुरू कर सकती है और दीपक की तलाश में बड़ी बोट मंगवाई जाएगी. हिंडन नदी के इस बैराज के पास पहले भी हादसे होते रहे हैं. यहां कई तरफ से सेफ्टी साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं, लेकिन लापरवाही की वजह से लोग हादसे के शिकार हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: नहर में गिरे दो युवक, पुलिसकर्मियों ने जान बचाने के लिये लगा दी नहर में छलांग


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.