ETV Bharat / state

बाप बेटे ने मिलकर वायरल किया 11वीं की छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो, बेटे के बाद पिता भी गिरफ्तार - गाजियाबाद में वीडियो वायरल

गाजियाबाद में वीडियो वायरल के बाद अपने घर में संदिग्ध परिस्थिति में छात्रा मृत पाई (Girl student dies under suspicious circumstances) गई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अब गिरफ्तार आरोपी के पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पिता की संलिप्तता सामने आ रही थी.

delhi news
बेटे के बाद पिता भी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 2:24 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीते हफ्ते 11वीं की छात्रा का एक वीडियो वायरल हो गया था. वीडियो आपत्तिजनक था. वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा अपने घर में संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाई गई थी. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने अपना गुस्सा जाहिर किया था. आरोपी इरफान को पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, शनिवार को आरोपी इरफान के पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मामला गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का है. बता दें कि 11वीं की छात्रा के पिता ने आरोप लगाया था कि पिछले शनिवार उनकी बेटी का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल करने वाला इरफान नाम का व्यक्ति था, जो इसी इलाके का रहने वाला है. लड़की के पिता का आरोप था कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया था. लेकिन इसके दो दिन बाद छात्रा अपने घर में संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाई गई. इसके बाद हिंदू संगठन भी थाने पहुंच कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे.

पुलिस ने दो दिन पहले इरफान को गिरफ्तार किया था, लेकिन इस मामले में पुलिस को पता चला कि किसी अन्य व्यक्ति का भी इसमें इंवॉल्वमेंट है. शनिवार को पुलिस ने अब्दुल रहीम नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया, जो इरफान के पिता हैं. पुलिस को शक है कि वीडियो वायरल करने में आरोपी के पिता ने भी उसका साथ दिया था.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिली

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है. अगर इस मामले में किसी अन्य व्यक्ति की इंवॉल्वमेंट सामने आती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. मृतक छात्रा का परिवार काफी ज्यादा सदमे में है. उनकी मांग है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, जिससे फिर किसी अन्य बेटी के साथ इस तरह की वारदात न हो सके.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीते हफ्ते 11वीं की छात्रा का एक वीडियो वायरल हो गया था. वीडियो आपत्तिजनक था. वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा अपने घर में संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाई गई थी. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने अपना गुस्सा जाहिर किया था. आरोपी इरफान को पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, शनिवार को आरोपी इरफान के पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मामला गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का है. बता दें कि 11वीं की छात्रा के पिता ने आरोप लगाया था कि पिछले शनिवार उनकी बेटी का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल करने वाला इरफान नाम का व्यक्ति था, जो इसी इलाके का रहने वाला है. लड़की के पिता का आरोप था कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया था. लेकिन इसके दो दिन बाद छात्रा अपने घर में संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाई गई. इसके बाद हिंदू संगठन भी थाने पहुंच कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे.

पुलिस ने दो दिन पहले इरफान को गिरफ्तार किया था, लेकिन इस मामले में पुलिस को पता चला कि किसी अन्य व्यक्ति का भी इसमें इंवॉल्वमेंट है. शनिवार को पुलिस ने अब्दुल रहीम नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया, जो इरफान के पिता हैं. पुलिस को शक है कि वीडियो वायरल करने में आरोपी के पिता ने भी उसका साथ दिया था.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिली

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है. अगर इस मामले में किसी अन्य व्यक्ति की इंवॉल्वमेंट सामने आती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. मृतक छात्रा का परिवार काफी ज्यादा सदमे में है. उनकी मांग है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, जिससे फिर किसी अन्य बेटी के साथ इस तरह की वारदात न हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.