नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीते हफ्ते 11वीं की छात्रा का एक वीडियो वायरल हो गया था. वीडियो आपत्तिजनक था. वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा अपने घर में संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाई गई थी. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने अपना गुस्सा जाहिर किया था. आरोपी इरफान को पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, शनिवार को आरोपी इरफान के पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मामला गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का है. बता दें कि 11वीं की छात्रा के पिता ने आरोप लगाया था कि पिछले शनिवार उनकी बेटी का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल करने वाला इरफान नाम का व्यक्ति था, जो इसी इलाके का रहने वाला है. लड़की के पिता का आरोप था कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया था. लेकिन इसके दो दिन बाद छात्रा अपने घर में संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाई गई. इसके बाद हिंदू संगठन भी थाने पहुंच कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे.
पुलिस ने दो दिन पहले इरफान को गिरफ्तार किया था, लेकिन इस मामले में पुलिस को पता चला कि किसी अन्य व्यक्ति का भी इसमें इंवॉल्वमेंट है. शनिवार को पुलिस ने अब्दुल रहीम नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया, जो इरफान के पिता हैं. पुलिस को शक है कि वीडियो वायरल करने में आरोपी के पिता ने भी उसका साथ दिया था.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिली
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है. अगर इस मामले में किसी अन्य व्यक्ति की इंवॉल्वमेंट सामने आती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. मृतक छात्रा का परिवार काफी ज्यादा सदमे में है. उनकी मांग है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, जिससे फिर किसी अन्य बेटी के साथ इस तरह की वारदात न हो सके.