नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने मंगलवार को दिल्ली के व्यापारियों को बड़ी राहत दी है. मेयर ने जनरल ट्रेड लाइसेंस की जटिल प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. नॉर्थ एमसीडी के मुख्यालय सिविक सेंटर में सत्यनारायण बंसल सभागार में जनरल ट्रेड लाइसेंस की ऑनलाइन प्रक्रिया उद्घाटन किया गया.
इस अवसर पर नॉर्थ एमसीडी मेयर जयप्रकाश के साथ नेता सदन योगेश वर्मा, स्टैंडिंग चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी और निगम के अन्य नेताओं समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे. नॉर्थ एमसीडी के मेयर जय प्रकाश ने बताया कि जनरल ट्रेड लाइसेंस का सरलीकरण निगम के द्वारा पूरी तरीके से कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि पहले ट्रेड लाइसेंस के लिए कई दस्तावेज देने पड़ते थे. लेकिन अब महज 4 दस्तावेज देकर व्यापारियों को लाइसेंस आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से मिल सकेगा. इस पूरी योजना से लाल फीताशाही खत्म होगी और देश डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ेगा.
यह भी पढ़ेंः-डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ रहा निगम, लगातार कमियों को सुधारा जा रहा
4 दस्तावेज ही कराने होंगे जमा
कुल मिलाकर देखा जाए तो जनरल ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया के ऑनलाइन हो जाने के बाद दिल्ली के व्यापारियों को इससे काफी सुविधा होगी. अब महज 4 दस्तावेज जमा कराकर व्यापारियों को जनरल ट्रेड लाइसेंस मिल पाएगा. साथ ही साथ लाइसेंस के लिए फीस भी ऑनलाइन जमा हो जाएगी और व्यापारियों को जनरल ट्रेड लाइसेंस आसानी से ऑनलाइन प्राप्त हो सकेगा. जिसकी वैधता 1 साल की होगी हालांकि लाइसेंस की वैधता बढ़ाने पर निगम के द्वारा विचार किया जा रहा है.