ETV Bharat / state

झूठ की राजनीति करते हैं केजरीवाल, जनता के बीच अपने कामों और सच को लेकर गई बीजेपी: गौतम गंभीर - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने अपनी पत्नी के साथ एमसीडी चुनाव में वोट डाला. वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झूठ की सरकार राजधानी में चला रहे हैं. बीजेपी एमसीडी में किए गए अपने कामों और सच को लेकर दिल्ली की जनता के बीच में जा रही है.

d
d
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 4:59 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में चल रहे एमसीडी चुनावों को लेकर वोटिंग की प्रक्रिया के बीच अलग-अलग क्षेत्रों से सांसदों, विधायकों और सेलिब्रिटी के मतदान की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस बीच पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने ओल्ड राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन नंबर 39 पर अपनी पत्नी के साथ मतदान कर अपने वोटिंग राइट का उपयोग किया. वोट डालने के बाद गौतम गंभीर ने मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से शराब की आबकारी नीति को लेकर बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है, उससे दिल्ली सरकार के सभी विभागों में भ्रष्टाचार बड़े स्तर पर हुआ है. उसको लेकर सच सबके सामने आएगा. बीजेपी एमसीडी में किए गए अपने कामों और सच को लेकर दिल्ली की जनता के बीच में जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने 8 साल के कार्यकाल में एक बार भी गाजीपुर नहीं गए हैं और ना ही एक बार भी उसकी बात की. लेकिन इस बार एमसीडी चुनाव में उसकी बात कर रहे हैं, जो पूरे तरीके से एक एजेंडा है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ना तो राजधानी के अंदर कोई भी स्कूल और कॉलेज नहीं बनाया और ना ही यमुना की सफाई को लेकर कोई काम किया. इसको लेकर बीजेपी लगातार सवाल पूछ रही है, लेकिन मुख्यमंत्री के पास कोई सवाल का जवाब नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने एमसीडी में रहते हुए पार्को में ओपन जिम लगाए है. जन रसोई की सुविधा लोगों को दी है.

गौतम गंभीर

साथ ही अन्य सुविधाएं भी लोगों को सरल रूप से मुहैया कराई है. एमसीडी चुनाव में कितनी सीटें बीजेपी जीतेगी इस पर सवाल पूछे जाने पर गंभीर ने कहा मैं कोई एस्ट्रोलॉजर नहीं हूं, जो भविष्यवाणी कर सकूं. जो नतीजे आएंगे वह सबके सामने होंगे, लेकिन इतना कहना चाहता हूं कि बीजेपी अपने किए गए कामों और सच को लेकर जनता के बीच में गई है.

ये भी पढ़ें: MCD Election : नई-पुरानी वोटर लिस्ट में उलझे मतदाता, नाम न होने से नेता-जनता सब परेशान

बता दें, राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर आज मतदान का बेहद महत्वपूर्ण दिन है. चुनाव आयोग की जारी की गई ताजा जानकारी के अनुसार, दोपहर 12 बजे तक दिल्ली के सभी 250 वार्डों में महज 18% वोटिंग ही हुई है. सुबह 8 बजे से वोटिंग की शुरुआत होने के बाद से ही मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही है. इसके पीछे एक बड़ा कारण छुट्टी का दिन रविवार होने के साथ दिल्ली में बड़ी संख्या में शादियों और अन्य समारोह होना भी हैं. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि दोपहर 2-3 बजे तक दिल्ली में वोट परसेंटेज ना सिर्फ बढ़ेगा बल्कि लोग बड़ी संख्या में घर से बाहर वोट देने तक निकलेंगे और पोलिंग स्टेशंस का रुख भी करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली में चल रहे एमसीडी चुनावों को लेकर वोटिंग की प्रक्रिया के बीच अलग-अलग क्षेत्रों से सांसदों, विधायकों और सेलिब्रिटी के मतदान की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस बीच पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने ओल्ड राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन नंबर 39 पर अपनी पत्नी के साथ मतदान कर अपने वोटिंग राइट का उपयोग किया. वोट डालने के बाद गौतम गंभीर ने मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से शराब की आबकारी नीति को लेकर बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है, उससे दिल्ली सरकार के सभी विभागों में भ्रष्टाचार बड़े स्तर पर हुआ है. उसको लेकर सच सबके सामने आएगा. बीजेपी एमसीडी में किए गए अपने कामों और सच को लेकर दिल्ली की जनता के बीच में जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने 8 साल के कार्यकाल में एक बार भी गाजीपुर नहीं गए हैं और ना ही एक बार भी उसकी बात की. लेकिन इस बार एमसीडी चुनाव में उसकी बात कर रहे हैं, जो पूरे तरीके से एक एजेंडा है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ना तो राजधानी के अंदर कोई भी स्कूल और कॉलेज नहीं बनाया और ना ही यमुना की सफाई को लेकर कोई काम किया. इसको लेकर बीजेपी लगातार सवाल पूछ रही है, लेकिन मुख्यमंत्री के पास कोई सवाल का जवाब नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने एमसीडी में रहते हुए पार्को में ओपन जिम लगाए है. जन रसोई की सुविधा लोगों को दी है.

गौतम गंभीर

साथ ही अन्य सुविधाएं भी लोगों को सरल रूप से मुहैया कराई है. एमसीडी चुनाव में कितनी सीटें बीजेपी जीतेगी इस पर सवाल पूछे जाने पर गंभीर ने कहा मैं कोई एस्ट्रोलॉजर नहीं हूं, जो भविष्यवाणी कर सकूं. जो नतीजे आएंगे वह सबके सामने होंगे, लेकिन इतना कहना चाहता हूं कि बीजेपी अपने किए गए कामों और सच को लेकर जनता के बीच में गई है.

ये भी पढ़ें: MCD Election : नई-पुरानी वोटर लिस्ट में उलझे मतदाता, नाम न होने से नेता-जनता सब परेशान

बता दें, राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर आज मतदान का बेहद महत्वपूर्ण दिन है. चुनाव आयोग की जारी की गई ताजा जानकारी के अनुसार, दोपहर 12 बजे तक दिल्ली के सभी 250 वार्डों में महज 18% वोटिंग ही हुई है. सुबह 8 बजे से वोटिंग की शुरुआत होने के बाद से ही मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही है. इसके पीछे एक बड़ा कारण छुट्टी का दिन रविवार होने के साथ दिल्ली में बड़ी संख्या में शादियों और अन्य समारोह होना भी हैं. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि दोपहर 2-3 बजे तक दिल्ली में वोट परसेंटेज ना सिर्फ बढ़ेगा बल्कि लोग बड़ी संख्या में घर से बाहर वोट देने तक निकलेंगे और पोलिंग स्टेशंस का रुख भी करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.