ETV Bharat / state

ग़ालिब की जयंती पर शायराना हुए शशि थरूर और गौतम गंभीर, देखिए क्या बोले - gautam gambhir

27 दिसंबर को मशहूर शायर मिर्ज़ा ग़ालिब की जयंती थी. ग़ालिब की जयंती हर शख्स ने अपने अंदाज़ में उन्हें याद किया. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक ट्वीट कर उन्हें नमन किया तो बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने इस पर मजेदार टिप्पणी की.

gautam gambhir reply to shashi tharoor
गौतम गंभीर का शशि थरूर के लिए मजेदार ट्वीट
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 9:36 AM IST

नई दिल्ली: 27 दिसंबर को मशहूर शायर मिर्ज़ा ग़ालिब की जयंती थी. ग़ालिब की जयंती पर देश के दिग्गजों ने अपने-अपने अंदाज़ में उन्हें याद किया. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उनको लेकर जब ट्वीट किया तो बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने उस पर मजेदार जवाब दिया.

  • "लिखते तो हम भी हैं मगर वो बात नही है
    अल्फ़ाज़ में वो दर्द, वो जज़्बात नही है
    इंग्लिश में सोच उर्दू में लिखता 'थरूर' है
    ग़ालिब बता अब इसमें मेरा क्या कसूर है" 😊#Ghalib #GhalibBirthAnniversary pic.twitter.com/FC7vpTPRaA

    — Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उनका एक शे'र ट्वीट करते हुए लिखा,


'लिखते तो हम भी हैं मगर वो बात नही है,
अल्फ़ाज़ में वो दर्द, वो जज़्बात नही है.
इंग्लिश में सोच उर्दू में लिखता 'थरूर' है.
ग़ालिब बता अब इसमें मेरा क्या कसूर है.'

शशि थरूर के इस ट्वीट को बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम ने रिट्वीट किया. उन्होंने लिखा,

  • हैं और भी दुनिया में सुखनवर बहुत अच्छे..
    कहते हैं कि ‘थरूर’ का है
    अन्दाज़ - ए - बयाँ और !! @ShashiTharoor https://t.co/CRp5pColwp

    — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'हैं और भी दुनिया में सुखनवर बहुत अच्छे,
कहते हैं कि 'थरूर' का है
अन्दाज़ - ए - बयाँ और !!'

नई दिल्ली: 27 दिसंबर को मशहूर शायर मिर्ज़ा ग़ालिब की जयंती थी. ग़ालिब की जयंती पर देश के दिग्गजों ने अपने-अपने अंदाज़ में उन्हें याद किया. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उनको लेकर जब ट्वीट किया तो बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने उस पर मजेदार जवाब दिया.

  • "लिखते तो हम भी हैं मगर वो बात नही है
    अल्फ़ाज़ में वो दर्द, वो जज़्बात नही है
    इंग्लिश में सोच उर्दू में लिखता 'थरूर' है
    ग़ालिब बता अब इसमें मेरा क्या कसूर है" 😊#Ghalib #GhalibBirthAnniversary pic.twitter.com/FC7vpTPRaA

    — Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उनका एक शे'र ट्वीट करते हुए लिखा,


'लिखते तो हम भी हैं मगर वो बात नही है,
अल्फ़ाज़ में वो दर्द, वो जज़्बात नही है.
इंग्लिश में सोच उर्दू में लिखता 'थरूर' है.
ग़ालिब बता अब इसमें मेरा क्या कसूर है.'

शशि थरूर के इस ट्वीट को बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम ने रिट्वीट किया. उन्होंने लिखा,

  • हैं और भी दुनिया में सुखनवर बहुत अच्छे..
    कहते हैं कि ‘थरूर’ का है
    अन्दाज़ - ए - बयाँ और !! @ShashiTharoor https://t.co/CRp5pColwp

    — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'हैं और भी दुनिया में सुखनवर बहुत अच्छे,
कहते हैं कि 'थरूर' का है
अन्दाज़ - ए - बयाँ और !!'

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.