नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने रघुवर पुरा वार्ड के निगम पार्षद श्याम सुंदर के विकास पुस्तिका का विमोचन किया. शीर्ष नेतृत्व ने सभी बीजेपी निगम पार्षदों को 4 साल में किए गए निगम के कार्यों को पुस्तिका के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया है. इसी के तहत श्याम सुंदर अग्रवाल ने 4 साल के कार्यों का लेखा-जोखा पुस्तिका के माध्यम से जनता के बीच रखा.
श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि बीते 4 सालों में उन्होंने वार्ड को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाया है, वार्ड को गंदगी के साथ भ्रष्टाचार मुक्त करने का प्रयास किया है. निगम के कई भ्रष्ट अधिकारियों को उन्होंने जेल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
निगम के कार्यों से हटकर उन्होंने सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान दिया है कोरोना काल में क्षेत्र का नागरिक कोई भूखा न रहे इसके लिए लोगों तक राशन और पके हुए खाने पहुंचाने की व्यवस्था की है.
पढ़ें-देशभर में देर से चल रही हैं 888 सड़क परियोजनाएं, कई प्रोजेक्ट एक दशक बाद भी अधूरे
श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने 50 से ज्यादा निगम स्कूलों के बच्चों को हवाई यात्रा कराया, यह एक सुखद अनुभव था उन्होंने कहा कि क्षेत्र के रहने वाले कई ज़रूरत मंद बुजुर्गों को धार्मिक यात्रा भी करवाया जाएगा.