नई दिल्लीः आगरा नहर मार्ग पर फेंका जा रहा कूड़ा राहगीरों और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. लोगों का आरोप है कि यहां खुलेआम कूड़े फेंके जा रहे हैं. इससे निकल रही बदबू सुबह की ठंडी व स्वच्छ हवा को दूषित कर रही है. इससे सुबह की सैर में परेशानी होती है. राहगीरों के अनुसार यहां स्थानीय लोंगों के साथ नगर निगम के द्वारा भी खुले में कूड़े फेंके जा रहे हैं.
नहीं दे रहा कोई धयान
लोगों का आरोप है कि आगरा नहर मार्ग पर कालिंदीकुंज से मीठापुर तक खुलेआम कूड़े फेंके जा रहे हैं. इसमें स्थानीय लोगों संग नगर निगम भी शामिल हैं. निगम के द्वारा भी खुले में कूड़ा फेंका जा रहा है. वहीं अधिकारी सबकुछ जानते हुए भी अंजान बने हैं. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.
आगरा नहर रूट दिल्ली-नोएडा-फरीदाबाद को जोड़ने वाला अहम मार्ग है. यहां से रोजाना 50 हजार से अधिक वाहनों का आवागमन होता है. साथ ही इस मार्ग पर सुबह के समय आस-पास के लोग दौड़ने व घूमने भी आते हैं.