नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के खानपुर में वार्ड से आम आदमी पार्टी की तरफ से पूर्व निगम प्रत्याशी संजय चौधरी ने खानपुर वार्ड का कार्यकर्ताओं के साथ दौरा किया. जहां उन्हें जगह-जगह कूड़े का ढेर देखने को मिला. कूड़े की समस्या से स्थानीय लोग काफी नाराज थे.
ये भी पढ़ें:-दिलशाद गार्डन ए पॉकेट के मेन गेट पर कूड़े का ढेर, लोगों को हो रही परेशानी
बता दें कि दिल्ली के तीनों नगर निगम में बीजेपी काबिज है और भारतीय जनता पार्टी लगातार तमाम बड़े बड़े वादे तो करती है. लेकिन सच्चाई यही है कि खानपुर वार्ड में नगर निगम की गाड़ी कूड़ा उठाने के लिए आती ही नहीं है. साथ ही एमसीडी ने एक प्राइवेट कंपनी एसएसआईएल के साथ टाई अप भी किया है, लेकिन कूड़ा उठाने को कोई भी राजी नहीं है. जिसकी वजह से लोगों को काफी समस्याएं हो रही हैं.