नई दिल्ली: कोरोना के इस संकट काल में सार्वजनिक रूप से भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना पर प्रतिबंध है, वहीं केमिकल युक्त मूर्ति खरीदने की जगह इसबार हर तरफ इको फ्रेंडली गणेश की प्रतिमा पर जोर दिया गया. इस गणेश चतुर्थी पर दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने भी अपने आवास पर भगवान गणेश के इको फ्रेंडली मूर्ति स्थापना की.
मौजूद रहे रवि किशन
पूजा पाठ के बाद आज भगवान गणेश की मूर्ति विर्सजन का समय था. विसर्जन के लिए भी मनोज तिवारी ने इको फ्रेंडली तरीका चुना. उन्होंने अपने आवास पर ही एक बर्तन में पानी रखकर उसमें भगवान गणेश की इको फ्रेंडली प्रतिमा का विर्सजन किया. इस मौके पर मनोज तिवारी के साथ साथ अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे.
विसर्जन के दौरान रवि किशन गणपति बप्पा मोरयो के नारे लगाते रहे. दोनों नेताओं ने विसर्जन के बाद भगवान गणेश की प्रतिमा को पानी युक्त बर्तन में एक लाल कपड़े से ढक दिया. मनोज तिवारी ने बताया कि भगवान गणेश की यह मूर्ति गाय के गोबर से बनी है और यह पूजा के साथ-साथ पर्यावरण के नजरिए से भी लाभप्रद है.