ETV Bharat / state

Delhi Fuel price: आज भी नहीं बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है रेट - delhi fuel price hike

इन दिनों घरेलू बाजार में ईंधन के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. इसे लेकर लगातार विरोध भी जताए जा रहे हैं. वहीं लगातार बढ़ती कीमतों के कारण कई राज्यों में पेट्रोल के भाव 100 रुपये लीटर के आंकड़े के पार जा चुके हैं. जबकि डीजल भी देश के कई जगहों पर 100 रुपये के पार बिक रहा है.

delhi fuel price
दिल्ली में ईंधन के दाम
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 7:02 AM IST

नई दिल्ली: घरेलू बाजार में ईंधन (Delhi Fuel Price Updates) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, लेकिन दिल्ली में आज लगातार आठवें दिन निरंतर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त से राहत मिली है. दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 101.9 रुपये, जबकि डीजल का दाम 89.93 रुपये प्रति लीटर है.

देश के बाकी तीनों महानगरों में भी पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. मुंबई में पेट्रोल का दाम 107.89 रुपये, कोलकाता में 102.14 रुपये और चेन्नई में 102.55 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल का दाम मुंबई में डीजल के दाम 97.51 रुपये, कोलकाता में 93.08 रुपये और चेन्नई में 94.44 रुपये है.

4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें

शहरकल के दाम(₹)आज के दाम(₹)
दिल्ली101.9101.9
मुंबई107.89107.89
कोलकाता102.14102.14
चेन्नई102.55102.55

4 मेट्रो शहरों में डीजल की कीमतें

शहरकल के दाम(₹)आज के दाम(₹)
दिल्ली89.9389.93
मुंबई97.5197.51
कोलकाता93.0893.08
चेन्नई94.4494.44

बताते चलें कि भारत में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार की कमाई का मुख्य जरिया है तेल पर टैक्स. केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी के रूप में राज्य सरकार वैट के रूप में कमाई करते हैं. बीते एक साल से और खासकर बीते कुछ महीनों से तेल के दाम बढ़ रहे हैं उससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपनी कमाई से समझौता ना केंद्र सरकार करने वाली है और ना ही राज्य सरकार.

जीएसटी के दायरे में पेट्रोल डीजल लाने पर भी सरकार इनकार कर चुकी है ऐसे में आप फिलहाल पेट्रोल की कीमतों में कमी का सपना देखना छोड़ ही दीजिए. वहीं पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण लोग विकल्प तलाशने पर मजबूर हो गए और सीएनजी की तरफ रुख करने लगे हैं. सीएनजी पेट्रोल-डीजल के मुकाबले सस्ता होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी अच्छा है.

नई दिल्ली: घरेलू बाजार में ईंधन (Delhi Fuel Price Updates) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, लेकिन दिल्ली में आज लगातार आठवें दिन निरंतर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त से राहत मिली है. दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 101.9 रुपये, जबकि डीजल का दाम 89.93 रुपये प्रति लीटर है.

देश के बाकी तीनों महानगरों में भी पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. मुंबई में पेट्रोल का दाम 107.89 रुपये, कोलकाता में 102.14 रुपये और चेन्नई में 102.55 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल का दाम मुंबई में डीजल के दाम 97.51 रुपये, कोलकाता में 93.08 रुपये और चेन्नई में 94.44 रुपये है.

4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें

शहरकल के दाम(₹)आज के दाम(₹)
दिल्ली101.9101.9
मुंबई107.89107.89
कोलकाता102.14102.14
चेन्नई102.55102.55

4 मेट्रो शहरों में डीजल की कीमतें

शहरकल के दाम(₹)आज के दाम(₹)
दिल्ली89.9389.93
मुंबई97.5197.51
कोलकाता93.0893.08
चेन्नई94.4494.44

बताते चलें कि भारत में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार की कमाई का मुख्य जरिया है तेल पर टैक्स. केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी के रूप में राज्य सरकार वैट के रूप में कमाई करते हैं. बीते एक साल से और खासकर बीते कुछ महीनों से तेल के दाम बढ़ रहे हैं उससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपनी कमाई से समझौता ना केंद्र सरकार करने वाली है और ना ही राज्य सरकार.

जीएसटी के दायरे में पेट्रोल डीजल लाने पर भी सरकार इनकार कर चुकी है ऐसे में आप फिलहाल पेट्रोल की कीमतों में कमी का सपना देखना छोड़ ही दीजिए. वहीं पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण लोग विकल्प तलाशने पर मजबूर हो गए और सीएनजी की तरफ रुख करने लगे हैं. सीएनजी पेट्रोल-डीजल के मुकाबले सस्ता होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी अच्छा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.