नई दिल्ली: राजधानी में लैंड पूलिंग पॉलिसी पूरी तरीके से भले ही लागू नहीं हुई हो लेकिन इसके नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसे लेकर एक तरफ जहां आर्थिक अपराध शाखा ने एसआईटी बना कर जांच शुरू कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस और डीडीए लोगों को जागरूक कर रही है. उन्हें बताया जा रहा है कि वह इस तरह के झांसे में ना फंसे क्योंकि अभी यह योजना पूरी तरीके से लागू नहीं हुई है.
जालसाज ले रहे हैं लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर बुकिंग
जानकारी के अनुसार बीते अक्टूबर महीने में शहरी विकास मंत्रालय द्वारा लैंड पूलिंग पॉलिसी को पास किया गया था. इस पॉलिसी के पास होने के बाद लोगों से उनकी जमीन के दस्तावेज जमा करवाए गए थे, जिनके सत्यापन का काम चल रहा है.
इसके बाद सरकार डीडीए द्वारा जमीन को विकसित करने के लिए सौंपा जाएगा और इसे करने वाले को एक लाइसेंस दिया जाएगा. लेकिन अभी तक यह लाइसेंस देने का काम शुरू नहीं हुआ है. दूसरी तरफ जालसाज बीते कई वर्षों से लोगों से लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर बुकिंग ले रहे हैं.
फ्लैट का सपना दिखाकर लोगों से ठगी गई रकम
इस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले लोगों को एसएमएस भेजकर या फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगा जा रहा है. लोगों को यह बताया जा रहा है कि फ्लैट को लेकर जल्द ही ड्रा निकलने वाले हैं. लैंड पूलिंग पॉलिसी को लेकर भले ही पूरी तरीके से काम नहीं हुआ है, लेकिन जालसाज लोगों को फ्लैट की मंजिल भी बताकर बेच रहे हैं.
उन्हें बताया जा रहा है कि किस फ्लोर पर किस साइज का फ्लैट उनका बनाया जाएगा. इसके लिए लाखों रुपये उनसे बुकिंग ली जा रही है. इसे लेकर आर्थिक अपराध शाखा 13 मामले भी दर्ज कर चुकी है.
डीडीए और पुलिस ने की लोगों से अपील
इस पूरे फर्जीवाड़े को लेकर अब डीडीए और दिल्ली पुलिस की तरफ से लोगों से अपील की गई है. उन्होंने कहा है कि अभी लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत फ्लैट बनने का काम शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में अगर कोई उन्हें फ्लैट का झांसा दे रहा है तो यह पूरी तरीके से जालसाजी है. ऐसे शख्स उन्हें ठगने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों के जाल में न फंसे. अगर कोई उन्हें वेबसाइट या एसएमएस के जरिए लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत फ्लैट देने की बात कहता है तो तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से करें.