ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस : सिपाही भर्ती परीक्षा में हुआ फर्जीवाड़ा, फिजिकल टेस्ट में ऐसे खुला राज - फिजिकल टेस्ट

दिल्ली पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये वे आरोपी हैं, जिन्होंने किसी और की जगह परीक्षार्थी बनकर परीक्षा दी थी. फर्जीवाड़े में अभी तक 21 लोगों के खिलाफ 14 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं.

Fraud in Delhi Police constable recruitment exam 11 accused arrested
दिल्ली पुलिस
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 9:36 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा (Delhi Police Constable Recruitment Exam) में कुछ छात्रों ने फर्जीवाड़ा किया. इसका खुलासा तब हुआ जब वह फिजिकल टेस्ट देने के लिए पुलिस के मैदान में पहुंचे. यहां पता चला कि उनकी जगह परीक्षा किसी अन्य शख्स ने दी है. ऐसे मामलों को लेकर अभी तक 21 लोगों के खिलाफ 14 FIR दर्ज की जा चुकी है. वहीं 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.

रिक्रूटमेंट डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार, Delhi Police में सिपाही पद पर भर्ती चल रही है. इसके लिए SSC द्वारा परीक्षा बीते दिसंबर में आयोजित की गई थी. वहीं बीते 28 जून से फिजिकल टेस्ट चल रहे हैं. परीक्षा के बाद फिजिकल के लिए 67,740 लोगों का चयन किया गया है. दिल्ली की तीन लोकेशन पर बने 7 मैदानों में इसके लिए टेस्ट चल रहे हैं. इस टेस्ट में फ्रिक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन चिप का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस द्वारा पहली बार किया जा रहा है. इसका इस्तेमाल पहले देश की कहीं सेंट्रल पुलिस फोर्स में भर्ती के समय किया जाता है.

डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि फिजिकल टेस्ट के दौरान यह पाया गया कि कई ऐसे लोग वहां पहुंचे हैं जो परीक्षा देने वालों से अलग है. ऐसे मामलों को लेकर अब तक 14 FIR दर्ज की गई हैं और 21 संदिग्धों का नाम सामने आया है. इसके साथ ही 11 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. इनकी पहचान प्रदीप, रोहित, सचिन, दीपक, सत्यवीर, रिंकू कुमार, रिंकू मीणा, अरविंद कुमार, हरप्रसाद, उमेश मीणा और मोनू के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार 14 केस में यह पता चला है कि एसएससी द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में इन 14 लोगों की जगह कोई और शख्स बैठा था. यह पता चला है कि तीन अलग-अलग राज्यों में परीक्षा सॉल्व करने वाला यह गैंग फर्जीवाड़े में शामिल था.

ये भी पढ़ें-शादी से खुली फर्जी CBI अधिकारी की पोल, करोड़ों की कर चुका था ठगी

डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए फिजिकल टेस्ट के दौरान उचित इंतजाम भी किए गए हैं. टेस्ट के लिए आने वाले लोगों से 72 घंटे पूर्व की RT-PCR टेस्ट ली जा रही है. इसके साथ ही तीन जगह पर रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा भी मौजूद है.

ये भी पढ़ें-जनसुनवाई कैम्प में आए 96 मामले, 89 पर फैसला ऑन द स्पॉट

ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को फेस शिल्ड मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. लोगों के बीच दूरी का उचित ख्याल रखते हुए यह टेस्ट चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 90 से ज्यादा गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा (Delhi Police Constable Recruitment Exam) में कुछ छात्रों ने फर्जीवाड़ा किया. इसका खुलासा तब हुआ जब वह फिजिकल टेस्ट देने के लिए पुलिस के मैदान में पहुंचे. यहां पता चला कि उनकी जगह परीक्षा किसी अन्य शख्स ने दी है. ऐसे मामलों को लेकर अभी तक 21 लोगों के खिलाफ 14 FIR दर्ज की जा चुकी है. वहीं 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.

रिक्रूटमेंट डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार, Delhi Police में सिपाही पद पर भर्ती चल रही है. इसके लिए SSC द्वारा परीक्षा बीते दिसंबर में आयोजित की गई थी. वहीं बीते 28 जून से फिजिकल टेस्ट चल रहे हैं. परीक्षा के बाद फिजिकल के लिए 67,740 लोगों का चयन किया गया है. दिल्ली की तीन लोकेशन पर बने 7 मैदानों में इसके लिए टेस्ट चल रहे हैं. इस टेस्ट में फ्रिक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन चिप का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस द्वारा पहली बार किया जा रहा है. इसका इस्तेमाल पहले देश की कहीं सेंट्रल पुलिस फोर्स में भर्ती के समय किया जाता है.

डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि फिजिकल टेस्ट के दौरान यह पाया गया कि कई ऐसे लोग वहां पहुंचे हैं जो परीक्षा देने वालों से अलग है. ऐसे मामलों को लेकर अब तक 14 FIR दर्ज की गई हैं और 21 संदिग्धों का नाम सामने आया है. इसके साथ ही 11 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. इनकी पहचान प्रदीप, रोहित, सचिन, दीपक, सत्यवीर, रिंकू कुमार, रिंकू मीणा, अरविंद कुमार, हरप्रसाद, उमेश मीणा और मोनू के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार 14 केस में यह पता चला है कि एसएससी द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में इन 14 लोगों की जगह कोई और शख्स बैठा था. यह पता चला है कि तीन अलग-अलग राज्यों में परीक्षा सॉल्व करने वाला यह गैंग फर्जीवाड़े में शामिल था.

ये भी पढ़ें-शादी से खुली फर्जी CBI अधिकारी की पोल, करोड़ों की कर चुका था ठगी

डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए फिजिकल टेस्ट के दौरान उचित इंतजाम भी किए गए हैं. टेस्ट के लिए आने वाले लोगों से 72 घंटे पूर्व की RT-PCR टेस्ट ली जा रही है. इसके साथ ही तीन जगह पर रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा भी मौजूद है.

ये भी पढ़ें-जनसुनवाई कैम्प में आए 96 मामले, 89 पर फैसला ऑन द स्पॉट

ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को फेस शिल्ड मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. लोगों के बीच दूरी का उचित ख्याल रखते हुए यह टेस्ट चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 90 से ज्यादा गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.