नई दिल्ली: कोविड-19 की स्थिति में सुधार के साथ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में छात्रों को चरणबद्ध तरीके से प्रवेश दिया जा रहा है. इसी कड़ी में आज से एमएससी फाइनल ईयर (MSc Final Year) के छात्रों को चौथे चरण के तहत कैंपस में प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं लेफ्ट और राइट छात्र संगठन दो हफ्ते से भी अधिक समय से सभी छात्रों के लिए कैंपस खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन पर बैठे हैं.
JNU में छात्रों को चरणबद्ध तरीके से प्रवेश दिया जा रहा है. इसी कड़ी में आज से सभी एमएससी फाइनल ईयर, बीटेक फोर्थ ईयर और एमबीए फाइनल ईयर छात्रो को कैंपस में प्रवेश दिया जा रहा है. इससे पहले 23 सितंबर को तीसरे चरण के तहत सभी थर्ड ईयर, पीएचडी छात्रों को कैंपस में प्रवेश दिया गया है. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए कैंपस में बस की प्रवेश को अनुमति दे दी है.
ये भी पढ़ें: जेएनयू: तीसरे चरण के तहत शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया, बसों को मिली कैंपस में आने की अनुमति
वहीं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि अगर कोई भी छात्र कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.