नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के घरों में चोरी करने वाले चार बदमाशों को थाना सेक्टर 49 पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने एनसीआर में चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, लैपटॉप, नगदी, सोने चांदी के जेवरात, घड़ी आदि बरामद की है. आरोपियों को पुलिस ने बुद्ध बाजार सेक्टर 49 से गिरफ्तार किया है.
नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर 49 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर विक्रम, जीत, मोनू सिंह तथा विशाल सिंह को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने करीब 25 हजार रुपए की नकदी, एलईडी टीवी, लैपटॉप, मोबाइल फोन, सोने -चांदी के जेवरात, घड़ी आदि बरामद की है. उन्होंने बताया कि बरामद सामान की कीमत लाखों रुपए है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के तिमारपुर में बुजुर्ग ने किया युवक पर धारदार हथियार से हमला
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने एनसीआर के विभिन्न घरों में चोरी करने की वारदातें स्वीकार है. पकड़े गए आरोपियों में तीन सगे भाई हैं, वहीं चौथा आरोपी इनका साथी है. आरोपियों के कब्जे से थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों और घरों से चोरी किये गये 5 एलईडी, 3 मोबाइल, एक चांदी का बिस्किट, एक लैपटॉप, एक टैबलेट, एक सोने का हार, एक जोडी सोने का टॉप्स, एक जोडी झुमकी, एक अंगूठी, 7 घडियां के साथ कुल 20,400 रूपये नगद बरामद किये हैं. आरोपी विक्रम व विशाल पूर्व में थाना सेक्टर 39 नोएडा में गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में जेल जा चुके है.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: पलक झपकते ही कारों का सिक्योरिटी सिस्टम फेल कर सकता है यह फेरीवाला, करतूत जानकर हैरान रह जाएंगे आप