ETV Bharat / state

दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की वसंत विहार में हत्या, आरोपी धोबी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 7, 2021, 8:08 AM IST

Updated : Jul 7, 2021, 4:55 PM IST

former union minister wife was murdered in vasant vihar delhi last night
पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की वसंत विहार में हत्या

08:01 July 07

वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय पी रंगराजन कुमार मंगलम की पत्नी किट्टी कुमार मंगलम की दिल्ली के वसंत विहार में हत्या कर दी गई. तीन बदमाश उनके घर में दाखिल हुए और तकिए से मुंह तब तक दबाए रखा, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई. इस दौरान उनकी मेड को बांधकर रखा गया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या

नई दिल्लीः वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय पी रंगराजन कुमार मंगलम की पत्नी किट्टी कुमार मंगलम की दिल्ली के वसंत विहार में हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार तीन बदमाश उनके घर में दाखिल हुए और तकिए से मुंह तब तक दबाए रखा, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई. इस दौरान उनकी मेड को बांधकर रखा गया. 

वहीं इस मामले में दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि घर की नौकरानी, जिसका नाम मिथिला है, उसने बताया कि आरोपी धोबी रोजाना की तरह साढ़े आठ बजे घर में कपड़े लेने आया. उसके साथ दो साथी भी आए. उन्होने नौकरानी के हाथ-पैर बांधकर उसे कमरे में धकेल दिया. इसी बीच उन्होंने किट्टी कुमार मंगलम की तकिये से मुंब दबाकर हत्या कर दी और सामान लूटकर भाग गए. इस मामले में पुलिस ने आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से कुछ सामान बरामद किया है. पुलिस आरोपी के दोनों साथियों को भी ट्रेस कर रही है.

ये भी पढ़ेंः-गाजियाबादः बैचलर पार्टी में गोली लगने से युवक की मौत, पूरी रात लाश लेकर घूमते रहे दोस्त

जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नौकरानी के बयान पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के 2 साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से फरार बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में हर एंगल से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस के मुताबिक, अभी जांच में यह सामने आया है कि हत्या लूटपाट के इरादे से की गई है.

ये भी पढ़ेंः-पिस्टल दिखाकर युवक को धमकाने वाला ग्राम प्रधान पद का पूर्व प्रत्याशी गिरफ्तार

बताते चलें कि पी रंगराजन कुमार अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री थे. वह लंबे समय तक कांग्रेस में भी रहे थे. इस दौरान उन्होंने कानून और न्याय मंत्रालय के राज्यमंत्री का पदभार संभाला. बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए. वहीं 23 अगस्त 2000 को उनका कैंसर से निधन हो गया था.

08:01 July 07

वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय पी रंगराजन कुमार मंगलम की पत्नी किट्टी कुमार मंगलम की दिल्ली के वसंत विहार में हत्या कर दी गई. तीन बदमाश उनके घर में दाखिल हुए और तकिए से मुंह तब तक दबाए रखा, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई. इस दौरान उनकी मेड को बांधकर रखा गया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या

नई दिल्लीः वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय पी रंगराजन कुमार मंगलम की पत्नी किट्टी कुमार मंगलम की दिल्ली के वसंत विहार में हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार तीन बदमाश उनके घर में दाखिल हुए और तकिए से मुंह तब तक दबाए रखा, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई. इस दौरान उनकी मेड को बांधकर रखा गया. 

वहीं इस मामले में दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि घर की नौकरानी, जिसका नाम मिथिला है, उसने बताया कि आरोपी धोबी रोजाना की तरह साढ़े आठ बजे घर में कपड़े लेने आया. उसके साथ दो साथी भी आए. उन्होने नौकरानी के हाथ-पैर बांधकर उसे कमरे में धकेल दिया. इसी बीच उन्होंने किट्टी कुमार मंगलम की तकिये से मुंब दबाकर हत्या कर दी और सामान लूटकर भाग गए. इस मामले में पुलिस ने आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से कुछ सामान बरामद किया है. पुलिस आरोपी के दोनों साथियों को भी ट्रेस कर रही है.

ये भी पढ़ेंः-गाजियाबादः बैचलर पार्टी में गोली लगने से युवक की मौत, पूरी रात लाश लेकर घूमते रहे दोस्त

जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नौकरानी के बयान पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के 2 साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से फरार बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में हर एंगल से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस के मुताबिक, अभी जांच में यह सामने आया है कि हत्या लूटपाट के इरादे से की गई है.

ये भी पढ़ेंः-पिस्टल दिखाकर युवक को धमकाने वाला ग्राम प्रधान पद का पूर्व प्रत्याशी गिरफ्तार

बताते चलें कि पी रंगराजन कुमार अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री थे. वह लंबे समय तक कांग्रेस में भी रहे थे. इस दौरान उन्होंने कानून और न्याय मंत्रालय के राज्यमंत्री का पदभार संभाला. बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए. वहीं 23 अगस्त 2000 को उनका कैंसर से निधन हो गया था.

Last Updated : Jul 7, 2021, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.