ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि आज, बेटी ने मां को किया याद - सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि आज

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी बेटी बांसुरी ने ट्वीट कर मां को याद किया.

sushma swaraj
यादों में सुषमा स्वराज
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 12:57 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की आज पुण्यतिथि है. इसी मौके पर सुबह से ही सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज के प्रशंसकों के साथ ही बड़े-बड़े नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के जंतर-मंतर रोड स्थित उनके आवास पर भी लगातार लोग आ रहे हैं.

किसान संसद के चलते दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में लोगों को उनके आवास तक जाने में मुश्किल ज़रूर है, लेकिन तमाम बड़े लोग सुबह से ही धवन दीप बिल्डिंग स्थित उनके घर पहुंच रहे हैं. सबसे पहले रात में ही स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने ट्विटर के माध्यम से अपनी मां को श्रद्धांजलि दी.

माँ आप मेरी ऊर्जा बनकर मेरी रगों में बेहतीं हैं, आपका विवेक मेरे निर्णयों में सम्मिलित हैऔर आपके आदर्श मेरे जीवन पथ को प्रज्वलित करते हैं। हे कृष्ण, आप माँ को चुराकर ले गए, अब उन्हें सहेज के रखना ।

sushma swaraj
बांसुरी ने मां को किया याद.

ये भी पढ़ें: सुषमा स्वराज: प्रखर वक्ता से कुशल राजनेता तक की कहानी

sushma swaraj
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि.

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को याद किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा की-

सुषमा जी भारतीय राजनीति में महिला सशक्तिकरण की अद्वितीय मिसाल थीं। उन्होंने आजीवन जनहित व देशहीत में जुड़े विषयों पर सड़क से संसद तक बुलंद आवाज उठाई।विदेशमंत्री रहते हुए लोगों की त्वरित मदद के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण कर श्रद्धांजलि देता हूँ।

इसके अतिरिक्त कई बड़े नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने सोशल मीडिया पर स्वर्गीय सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी ट्वीट कर सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. उन्हें याद करते हुए उन्होने लिखा कि-

सौम्यता और सादगी की प्रतिमूर्ति, ओजस्वी वक्ता एवं देश की पूर्व केंद्रीय मंत्री, पद्म विभूषण, सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि.

बता दें कि, साल 1996 में दक्षिणी दिल्ली की सीट से सुषमा स्वराज पहली बार संसद पहुंची थीं. विदेश मंत्री तक के अपने सफर में सुषमा स्वराज ने कई चुनौतियों को पार किया. उन्हें हिंदी और अंग्रेजी के अपने कुशल ज्ञान के लिए जाना जाता है. विपक्ष में रहते हुए भी अपने तीखे भाषणों से स्वराज ने कई बार सरकार को आईना दिखाया. मंत्री पद के दौरान भी उन्होंने विपक्षियों के हर हमले का जवाब बखूबी दिया. 6 अगस्त 2019 में दिल का दौरा पड़ने से सुषमा स्वराज का निधन हो गया था.

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की आज पुण्यतिथि है. इसी मौके पर सुबह से ही सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज के प्रशंसकों के साथ ही बड़े-बड़े नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के जंतर-मंतर रोड स्थित उनके आवास पर भी लगातार लोग आ रहे हैं.

किसान संसद के चलते दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में लोगों को उनके आवास तक जाने में मुश्किल ज़रूर है, लेकिन तमाम बड़े लोग सुबह से ही धवन दीप बिल्डिंग स्थित उनके घर पहुंच रहे हैं. सबसे पहले रात में ही स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने ट्विटर के माध्यम से अपनी मां को श्रद्धांजलि दी.

माँ आप मेरी ऊर्जा बनकर मेरी रगों में बेहतीं हैं, आपका विवेक मेरे निर्णयों में सम्मिलित हैऔर आपके आदर्श मेरे जीवन पथ को प्रज्वलित करते हैं। हे कृष्ण, आप माँ को चुराकर ले गए, अब उन्हें सहेज के रखना ।

sushma swaraj
बांसुरी ने मां को किया याद.

ये भी पढ़ें: सुषमा स्वराज: प्रखर वक्ता से कुशल राजनेता तक की कहानी

sushma swaraj
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि.

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को याद किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा की-

सुषमा जी भारतीय राजनीति में महिला सशक्तिकरण की अद्वितीय मिसाल थीं। उन्होंने आजीवन जनहित व देशहीत में जुड़े विषयों पर सड़क से संसद तक बुलंद आवाज उठाई।विदेशमंत्री रहते हुए लोगों की त्वरित मदद के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण कर श्रद्धांजलि देता हूँ।

इसके अतिरिक्त कई बड़े नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने सोशल मीडिया पर स्वर्गीय सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी ट्वीट कर सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. उन्हें याद करते हुए उन्होने लिखा कि-

सौम्यता और सादगी की प्रतिमूर्ति, ओजस्वी वक्ता एवं देश की पूर्व केंद्रीय मंत्री, पद्म विभूषण, सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि.

बता दें कि, साल 1996 में दक्षिणी दिल्ली की सीट से सुषमा स्वराज पहली बार संसद पहुंची थीं. विदेश मंत्री तक के अपने सफर में सुषमा स्वराज ने कई चुनौतियों को पार किया. उन्हें हिंदी और अंग्रेजी के अपने कुशल ज्ञान के लिए जाना जाता है. विपक्ष में रहते हुए भी अपने तीखे भाषणों से स्वराज ने कई बार सरकार को आईना दिखाया. मंत्री पद के दौरान भी उन्होंने विपक्षियों के हर हमले का जवाब बखूबी दिया. 6 अगस्त 2019 में दिल का दौरा पड़ने से सुषमा स्वराज का निधन हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.