नई दिल्ली: गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को नाथूराम गोडसे को भारत का 'सपूत' योग्य पुत्र करार दिया और कहा कि महात्मा गांधी का हत्यारा मुगल शासक बाबर और औरंगजेब जैसा आक्रमणकारी नहीं था, क्योंकि वह भारत में पैदा हुआ था. इस पूरे मामले को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इतना ही नहीं उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी गोडसे को देशभक्त बताया है. इस पूरे मामले पर पूर्व स्वर्गीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने भी करारा हमला बोला है. अनिल शास्त्री ने कहा है कि देश के लिए बहुत ही बड़े शर्म की बात है कि भाजपा के नेता इस प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं. अगर गिरिराज सिंह ने ऐसी बात कही है, तो पीएम मोदी को तुरंत उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए.
उन्हीने कहा, हमने कई बार देखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों में जब भी जाते हैं, तो वहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हैं. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. एक हत्यारे को देशभक्त बताना कहां तक सही है. वह उस पूरे घटनाक्रम की घोर निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल से गिरिराज सिंह से इस्तीफा लें.
इसे भी पढ़ें: Delhi BJP Targets AAP Maharally: आम आदमी पार्टी की महारैली को लेकर दिल्ली बीजेपी ने साधा निशाना, माहौल गरम
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने कहा है कि देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को देश ही नहीं कई विदेशों में भी पूजा जाता है. अलग-अलग देशों में उनकी प्रतिमा लगी हुई है. लोग उन्हें शांति का देवता कहते हैं. अगर नाथूराम गोडसे क्रिमिनल नहीं था तो फिर कोर्ट में उन्हें सजा क्यों सुनाएं. उन्होंने कहा कि आज के दौर में भाजपा में ऐसे अधिकांश नेता है, जो इस तरह की टिप्पणी और बयानबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि जो नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, तुरंत पीएम मोदी उन्हें अपनी पार्टी और केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर निकाले.
इसे भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गिनाई मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां